IPO News: इंतजार हुआ खत्म, इस आईपीओ ने ली शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री, 13% से भी ज्यादा हुआ मुनाफा
IPO News निवेशकों की लंबे समय से Hdb Financial Services IPO में नजर टिकी हुई थी। ये आईपीओ आज शेयर बाजार के NSE और BSE पर लिस्ट हुआ है। ये आईपीओ अपने जीएमपी (IPO GMP) के चलते निवेशकों की बीच फेमस हो गया था। चलिए जानते हैं कि इससे निवेशकों को फायदा हुआ या नुकसान?

नई दिल्ली। Hdb Financial Services IPO ने फाइनली शेयर बाजार में अपनी एंट्री ले ली है। ये आईपीओ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हुआ है। पहले जानते हैं कि इससे निवेशकों को कितना फायदा हुआ है?
Hdb Financial Listing: कितने पर हुआ लिस्ट?
Hdb Financial IPO एनएसई में 835 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है। इसका इश्यू प्राइस 740 रुपये प्रति शेयर का था। निवेशकों को इस लिस्टिंग से एक शेयर में 100.20 रुपये का मुनाफा हुआ है। निवेशकों को इस आईपीओ से 13.54 फीसदी लाभ मिला है।
सुबह 10.14 बजे fइसके एक शेयर (Hdb Financial Share price) का प्राइस 840.20 रुपये चल रहा है।
कितना हुआ निवेशकों को फायदा?
निवेशकों को इस आईपीओ को खरीदने में 2004 रुपये का फायदा हुआ है। इसे खरीदने के लिए निवेशकों ने 14,800 रुपये निवेश किए, जो अब 16,700 रुपये बन गए हैं।
Hdb Financial IPO बेसिक डिटेल
- प्राइस बैंड 700 रुपये से 740 रुपये
- लॉट साइज- 20 शेयर्स
- न्यूनतम निवेश- 14,800
hdb financial का पब्लिक ऑफर 25 जून को खुलकर 27 जून (hdb financial IPO Subscription Date) को बंद हुआ। इसका प्राइस बैंड (hdb financial IPO Price band) 700 रुपये से 740 रुपये था। वही लॉट साइज (hdb financial IPO Lot Size) 20 शेयर्स का था। निवेशकों को इसे खरीदने के लिए न्यूनतम 14,800 रुपये निवेश करने थे।
क्या काम करती है कंपनी?
hdb financial एक तरह से गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है। ये बिजनेस से लेकर सिंगल व्यक्ति हर किसी को वित्तीय संबंधित सर्विस देती है। इस कंपनी की शुरुआत 2007 में हुई थी। ये कंपनी ग्राहकों को लोन देने के साथ-साथ बीपीओ सर्विस देने का काम भी करती है। आज इस कंपनी के 1747 ब्रांच है, जो 27 राज्यों और 4 क्रेंद शासित प्रदेश में फैले हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।