Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रेडिट कार्ड का करते हैं इस्तेमाल? भूलकर भी न करें ये गलतियां

    Updated: Wed, 07 May 2025 04:32 PM (IST)

    क्रेडिट कार्ड आज काफी पॉपुलर हो गया है। क्योंकि इसके तहत आप खर्चा पहले कर इसका भुगतान बाद में करते हैं। ये एक तरह से उधार ही होता है। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं या नए यूजर है तो कुछ गलतियों से आपको सावधान रहना चाहिए। चलिए इन गलतियों (Credit Card Mistakes) के बारे में डिटेल में बात करते हैं।

    Hero Image
    क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त इन गलतियों से करें बचाव

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज कैश के अलावा मौजूद अन्य विकल्प को लोग ज्यादा से ज्यादा चुन रहे हैं। इनमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई शामिल हैं। पहले लोग क्रेडिट कार्ड का कम उपयोग करते थे। लेकिन इसमें मिलने वाले रिवॉर्ड और कैश बैक सुविधा को देखते हुए अब लोग क्रेडिट कार्ड की ओर भी रूझान ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त लोग अक्सर कई तरह की मामूली गलती को रिपीट करते रहते हैं। इन्हीं गलतियों के बारे में चलिए एक-एक करके बात करते हैं।

    इन गलतियों से करें बचाव

    हिडन चार्ज ना देखना

    एटीएम कार्ड के इस्तेमाल पर भी कई तरह चार्ज लिए जाते हैं। इनमें एनुअल चार्ज, बैलेंस ट्रांसफर चार्ज इत्यादि शामिल हैं। तो कोई भी क्रेडिट कार्ड लेने से पहले हमेशा इन चार्ज के बारे में जरूर पता करें।

    क्रेडिट बिल समय पर ना चुकाना

    क्रेडिट कार्ड से खर्च करने के बाद 30 से 40 दिन का भुगतान समय दिया जाता है। कई लोग अंतिम तारीख नजदीक आने पर इसका भुगतान करते हैं, जो पूरी तरह से सही नहीं है। इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है।

    अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं भरते, तो इससे आपका सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। आप ऑटो पे ऑप्शन की मदद से अपना बिल सही समय पर भर सकते हैं।

    लिमिट का पूरा उपयोग करना

    अगर आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट का पूरा उपयोग करते हैं, तो ये भी आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। ये सुझाव दिया जाता है कि आपको क्रेडिट कार्ड लिमिट का 30 फीसदी ही उपयोग करना चाहिए।

    उदाहरण के लिए अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1 लाख रुपये है, तो आपको क्रेडिट कार्ड के जरिए 30 हजार रुपये तक ही खर्च करने चाहिए। इससे ज्यादा इस्तेमाल करने पर ये आपके क्रेडिट स्कोर पर असर डाल सकता है।

    क्रेडिट कार्ड से ATM से कैश निकालना

    हमें कभी भी क्रेडिट कार्ड के जरिए एटीएम मशीन से कैश नहीं निकलना चाहिए। क्योंकि आपको ऐसा करने पर चार्ज देना पड़ता है। जो आपके खाते से तुरंत ही काटा जाता है।

    इन गलतियों से बचाव कर आप भविष्य में होने वाले बड़े नुकसान से बच सकते हैं।

    यह भी पढ़े:-पाकिस्तान पर स्ट्राइक से बेअसर रहा भारतीय शेयर बाजार, जानिए इसकी वजह