Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Credit Card Safety Tips: कभी नहीं होंगे फ्रॉड के शिकार, क्रेडिट कार्ड सेफ्टी के लिए अपनाएं ये 5 तरीके

    Credit Card Safety Tips क्रेडिट कार्ड ने फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को आसान बना दिया है। अब अकाउंट में बैलेंस हो या नहीं आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं। डिजिटल फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में अपने क्रेडिट कार्ड को सिक्योर रखने के लिए हमें कुछ तरीकों को अपनाने की जरूरत है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं।

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sat, 14 Dec 2024 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    क्रेडिट कार्ड सेफ रखने के लिए अपनाएं 5 तरीके

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल ट्रांजैक्शन की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी के साथ डिजिटल फ्रॉड (Digital Fraud) के मामले भी बढ़ गए हैं। ऐसे में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिट कार्ड को सिक्योर करना बहुत जरूरी है। अब सवाल आता है कि अपने क्रेडिट कार्ड को फिशिंग, बुलिंग, हैकिंग आदि से कैसे सेफ रखें?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम आपको नीचे पांच तरीकों के बारे में बताएंगे जिसके जरिये आप अपने क्रेडिट कार्ड को सेफ रख सकते हैं।

    सिक्योर वेबसाइट का करें इस्तेमाल

    हमेशा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए सिक्योर वेबसाइट का इस्तेमाल करें। अगर आप कोई असुरक्षित वेबसाइटों का उपयोग करते हैं तो अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स न डालें। इन वेबसाइट पर कई मालवेयर (Malware) होते हैं जो आपके कार्ड के डेटा को चोरी करके उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

    पब्लिक वाई-फाई का न करें इस्तेमाल

    हमें कभी भी पब्लिक वाई-फाई (Public Wi-Fi) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दरअसल, पब्लिक वाई-फाई की मदद से हैकर्स आपके क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स को आसानी से चुरा सकते हैं। इसके अलावा कभी भी ब्लूटिथ (Bluetooth) पेयरिंग करने से पहले भी ध्यान दें। ब्लूटिथ के माध्यम से भी हैकर्स डेटा की चोरी करते हैं।

    टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को रखें ऑन

    अपने डेटा को सिक्योर रखने के लिए आपको हमेशा टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को इनेबल रखना चाहिए। 2FA का फीचर यूजर के अकाउंट को पूरी तरह से सिक्योर रखत है। इस फीचर को मल्टी फैक्टर ऑथेन्टिकेशन, टू स्टेप वेरिफिकेशन भी कहा जाता है। यह आपके डेटा को एक्सट्रा प्राइवेसी देता है।

    यह भी पढ़ें: Home Loan: टाइम से पहले खत्म हो जाए लोन, प्री-पेमेंट सेलेक्ट करने से पहले जानें कहीं देना न पड़े पेनल्टी

    सोच-समझ कर शेयर करें कार्ड की जानकारी

    क्रेडिट कार्ड पर कई ऐसी जानकारी होती हैं जो हमें किसी को शेयर नहीं करना चाहिए। आपको कभी कार्ड नंबर, CVV या OTP को शेयर नहीं करना चाहिए। यह जानकारी गोपनीय होती है। इसके माध्यम से हैकर्स आपके डिटेल्स को चोरी कर सकते हैं।

    स्कैम से बचें

    आज के टाइम में कई फिशिंग स्कैम चल रहे हैं। आपको इन स्कैम से बचना चाहिए। आपको फिशिंग स्कैम को लेकर अपडेट रहना चाहिए। हालांकि, इस तरह के स्कैम से बचने के लिए आपको कभी अनजान मेल, लिंक और अटैचमेंट को नहीं खोलना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: UPI Lite: इंटरनेट नहीं चल रहा पर यूपीआई चलेगा, 5000 रुपये तक की होगी पेमेंट