Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शॉपिंग पर पैसे बचाने के लिए बना रहे हैं Credit Card लेने का प्लान, इन कार्ड्स की मदद से कर पाएंगे बड़ी बचत

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 09:00 PM (IST)

    Credit Card For Shopping क्रेडिट कार्ड कंपनियों की ओर से ब्रांड्स के साथ मिलकर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं। इसमें यूजर्स को कई सारे स्पेशल बेनिफिट्स जैसे प्रोसेसिंग फीस में छूट शॉपिंग डिस्काउंट कूपन अधिक रिवॉर्ड प्वाइंट्स और हर ट्रांजैक्शन पर कैशबैक आदि दिए जाते हैं। हालांकि कोई भी को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लेने से पहले अपने खर्चों को अच्छे से समझ लेन चाहिए।

    Hero Image
    को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का ही एक टाइप होता है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Co-Branded Credit Card Benefits: क्रेडिट कार्ड का उपयोग मौजूदा समय में काफी बढ़ गया है। इस कारण कई सारी क्रेडिट कार्ड कंपनियां बाजार में आ गई हैं। पिछले कुछ समय से को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के साथ यूजर्स को सारे फीचर्स जैसे एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस, अधिक रिवॉर्ड प्वाइंट्स और हर ट्रांजैक्शन पर कैशबैक आदि दिए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड क्या होते हैं?

    को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का ही एक टाइप होता है। जिसे बैंक किसी ब्रांड, रिटेलर, सर्विस प्रोवाइडर के साथ साझेदारी कर एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करता है। इस तरह के क्रेडिट कार्ड बैंक के लोगो के साथ उस ब्रांड का लोगो भी होता है। इसीलिए इसे को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड कहा जाता है।

    को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के फायदे

    को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा कि अगर आपके पास किसी विशेष ब्रांड का को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है। उस ब्रांड से सामान खरीदने पर आपको विशेष छूट, अधिक रिवॉर्ड प्वाइंट्स आदि का लाभ मिलता है। इसके साथ ही अगर आप उस कार्ड पर क्रेडिट कार्ड कंपनी की ओर से दिए गए खर्च करने के लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हैं तो आपको कई विशेष ऑफर्स आदि मिलते हैं।

    कैसे बचा सकते हैं को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पर पैसे?

    अक्सर देखा जाता है कि जिस ब्रांड का को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड होता है। उससे खरीदारी कर ईएमआई कराने पर कम ब्याज और कम प्रोसेसिंग फीस लगती है। इसके साथ ही वेलकम ऑफर के तहत को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पर उस ब्रांड के शॉपिंग डिस्काउंट कूपन आदि मिलते हैं।

    को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

    कोई भी को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लेने से पहले अपने खर्चों को अच्छे से समझ लेन चाहिए। किन चीजों पर आप सबसे अधिक खर्च करते हैं। इसी हिसाब से आपको क्रेडिट कार्ड का चयन करना चाहिए। इससे आप पैसे की अधिक बचत कर पाएंगे।