आपको भी है घूमने का शौक, ये Travel Credit Card आ सकते हैं आपके काम, हर ट्रांजैक्शन पर मिलेगा कैशबैक और रिवॉर्ड
Top Travel Credit Cards अगर आपको भी ट्रैवल करना पसंद है तो उसमें काफी खर्च हो जाता है। हम भले ही अपने बजट के मुताबिक ही कहीं जाते हैं पर फिर भी हर कोई चाहता है कि वह ट्रैवल में कम से कम पैसे खर्चे। ऐसे में क्रेडिट कार्ड के डिस्काउंट और रिवॉर्ड प्वाइंट काफी मदद करते हैं। आइए जानते हैं कि ट्रैवल के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड कौन-से हैं?
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। Credit Card Benefits: अगर आप को भी घूमना काफी पसंद है तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप कुछ स्पेशल क्रेडिट कार्ड (Travel Credit Card) का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये कार्ड पर ट्रैवल करने वालों के लिए डिजाइन किया गया है। इस कार्ड पर यात्रा करते समय कोई भी टिकट बुक करने पर रिडीम प्वाइंट मिलता है। इसके अलावा भी कई और सुविधा का लाभ मिलता है। आइए, सबसे पहले जानते हैं कि ट्रैवल क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
ट्रैवल क्रेडिट कार्ड क्या है?
यह एक तरह का क्रेडिट कार्ड होता है जिसका इस्तेमाल यात्रा संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए किया जाता है। इसमें कार्डधारक को कैशबैक, डिस्काउंट और अन्य बेनिफिट मिलता है। ये कार्ड पर ग्राहक को कोई फ्लाइट या एयरलाइन पर ट्रैवल करते समय फ्री मील जैसे ऑफर मिल जाते हैं। इसके अलावा उन्हें अलाउंस जैसे लाभ भी मिलता है।
इन बातों का रखें ध्यान
आपको कोई भी क्रेडिट कार्ड सिलेक्ट करने से पहले ये जरूर सोचना चाहिए कि आप जितना भुगतान कर रहे हैं क्या आपको उतना फायदा मिलेगा। इसके अलावा आपको कार्ड के नियम व शर्तों पर भी ध्यान देना चाहिए। आपको वो कार्ड सिलेक्ट करना चाहिए जो आपके लाइफस्टाइल के लिए अच्छा हो। आप इस कार्ड के जरिये काफी पैसा भी बचा सकते हैं। आपको अपनी जरूरतों के हिसाब से ही कार्ड का चयन करना चाहिए।
कौन-सा कार्ड सबसे अच्छा है
देश की कई कंपनी ग्राहक को ट्रैवल क्रेडिट कार्ड की सुविधा का लाभ देते हैं। इसमें एसबीआई कार्ड, एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर, एचडीएफसी बैंक सुप्रिया, इंटरमाइल्स एचडीएफसी बैंक डायनर्स क्लब और एक्सिस बैंक माइल्स एंड मोर वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड आदि शामिल है। कोई भी ग्राहक को किसी भी कंपनी के कार्ड को सिलेक्ट करने से पहले अपनी प्राथमिकताओं की ओर ध्यान देना चाहिए। कई बैंक इस पर ग्राहक से चार्ज लेते हैं, आपको इस सभी चार्ज के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।