क्रेडिट कार्ड से होते कई नुकसान, बहुत कम लोगों को है जानकारी, यहां देखें डिटेल
आज हर कोई क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट और कैश-बेक जैसे फायदे को देख इसका इस्तेमाल करने लगे हैं। लेकिन इसके नुकसान से ज्यादातर लोग अनजान होते हैं। आज हम इन्ही नुकसान के बारे में डिटेल में बात करेंगे। इसके साथ ही जानेंगे की आप इनसे कैसे बच सकते हैं।
नई दिल्ली। डेबिट कार्ड के बाद अब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी बढ़ने लगा है। ये एक तरह से उधार ही होता है, जिसके तहत खर्चा पहले हो जाता है, लेकिन इसका भुगतान 30 से 40 दिन बाद किया जाता है। क्रेडिट कार्ड से यूजर्स को कई नुकसान होते हैं, जिनके बारे में लोगों की नहीं पता होता।
क्रेडिट कार्ड के होते हैं ये नुकसान
फीस और चार्जिस
क्रेडिट कार्ड का रिवॉर्ड प्वाइंट और कैशबेक यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करता है। लेकिन इसमें कई तरह के हिडन चार्जिस और फीस छिप रहते हैं। जिनके बारे में लोगों को नहीं पता होता। यूजर्स को लेट पेमेंट फीस, ज्वाइनिंग फीस, Renewal fees और प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है।
अगर आप क्रेडिट कार्ड की पेमेंट देरी से करते हैं या समय रहते नहीं कर पाते, तो आपको भारी लेट फीस चूकानी पड़ सकती है।
सिबिल स्कोर खराब
लेट पेमेंट करने से आपका सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर पर भी प्रभाव पड़ता है। सिबलि स्कोर खराब होने से आपको लोन मिलने में परेशानी आ सकती है।
ज्यादा इस्तेमाल
इसमे ज्यादा लिमिट के चलते लोग इसका अतरिक्त इस्तेमाल कर लेते हैं। क्योंकि भुगतान भविष्य में करना है, तो कोई बैंक ब्लैस की नोटिफिकेशन भी नहीं आती। इसका संबंध बैंक बैलेंस से होता नहीं है। जिससे पता नहीं चल पता है कि सैलरी का कितना भाग खर्च हो चुका है। अंत में भुगतान करना भारी पड़ जाता है।
कुछ क्रेडिट कार्ड में आपको सुविधा तो अच्छी मिलती है, लेकिन उतना ही ज्यादा ब्याज देना पड़ जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।