Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी दोनों में हुई गिरावट, इतना पहुंचा दाम, आगे क्या रहेगी कीमत?
आज 20 जून को सोने और चांदी दोनों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं एक्सपर्ट्स से आगे सोना कितना पहुंच सकता है इसे लेकर भी अपनी राय दी है। चांदी आज 800 रुपये से ज्यादा गिरा है वहीं सोना 551 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा है। चलिए इनकी कीमत भी जान लेते हैं।
नई दिल्ली। 20 जून को सोने और चांदी दोनों ही चमक हल्की पड़ी। एमसीएक्स में 20 जून दोपहर 4.44 बजे दोनों के ही दाम में गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) दोपहर 4.45 बजे 1 किलो चांदी का दाम 106,501 रुपये पहुंचा है। इसने 105053 रुपये पहुंचकर लो रिकॉर्ड दर्ज किया है। इसके साथ ही 106695 पहुंचकर इसने अब तक का हाई रिकॉर्ड दर्ज किया है।
Gold Price Today: कितना है सोने का भाव?
एमसीएक्स में अगस्त फ्यूचर गोल्ड कल के बंद भाव 99328 के मुकाबले 482 अंक गिरकर 98847 पर खुला। शाम 5.30 बजे 10 ग्राम सोने का भाव 707 रुपए गिरकर 98,622 रुपये पर पहुंच गया है। इसने दिन में 98431 पहुंचकर दिनभर का न्यूनतम स्तर बनाया। जबकि 98882 रुपए इसका उच्चतम स्तर रहा।
आगे कैसी रहेगी कीमत?
एलकेपी सिक्युरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी का कहना है कि यूएस फेडरल रिजर्व के हॉकिश स्टांस से गोल्ड पर प्रेशर देखा गया और यह एमसीएक्स में 500 से 750 रुपए गिरावट के साथ ट्रेड करता रहा। हालांकि, मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव, विशेष रूप से ईरान और इज़राइल के बीच चल रहे संघर्ष ने सोने के लिए गिरावट को सीमित कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।