Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Credit Card Closure: कब बंद करवा सकते हैं क्रेडिट कार्ड? देखें इससे जुड़ी सभी बातें

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 10:19 AM (IST)

    Credit Card Closure आज हर कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता है। क्रेडिट कार्ड के जरिए आप एक तरह से पैसा उधार में लेते हैं। जिसका भुगतान आप महीने के अंत में करते हैं। किन्हीं वजहों के चलते आप क्रेडिट कार्ड बंद करने का फैसला लेते हैं। तो ऐसे आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। वहीं कुछ ऐसी परिस्थितियां भी है जिसके तहत आपको कार्ड बंद कर देना चाहिए।

    Hero Image
    कब-कब बंद करना चाहिए अपना क्रेडिट कार्ड?

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जैसे सुविधाएं हमारे लिए जरूरत बन चुकी है। क्रेडिट के जरिए हम उधार में चीजें खरीद सकते हैं। जिसका भुगतान आप महीने के अंत में करते हैं। हालांकि किन्हीं कारणों के चलते हमें क्रेडिट कार्ड बंद करने की इच्छा जागरूक होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रेडिट बंद करते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। क्योंकि अगर सही फैसला नहीं लिया गया तो इससे नुकसान भी हो सकता है। इसलिए अगर आप नुकसान से बचना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए टिप्स या सुझाव को ध्यान में रखें।

    कब-कब क्लोज करना चाहिए क्लोज?

    अगर कोई यूजर लिमिट से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं या आपका खर्चा ज्यादा बढ़ रहा है।

    तो क्रेडिट कार्ड क्लोज कर देना चाहिए।

    अगर यूजर के पास कई सारे क्रेडिट कार्ड है और उसे मैनेज करना मुश्किल हो रहा है, ऐसी स्थिति में भी क्रेडिट कार्ड क्लोज कर देना चाहिए।

    अगर कार्ड इस्तेमाल करते वक्त फीस या चार्ज ज्यादा देना पड़ रहा है। लेकिन आपको उतना फायदा नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में भी क्रेडिट कार्ड क्लोज कर देना चाहिए।

    इसके अलावा क्रेडिट कार्ड को सही समय पर क्लोज कर देना चाहिए। ताकि आपके फाइनेंशियल स्थिति में ज्यादा कोई फर्क ना पड़े। क्योंकि क्रेडिट कार्ड क्लोज करने से आपकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ सकता है। इसलिए सोच-समझकर ही फैसला लें।

    क्रेडिट कार्ड बंद करने से आर्थिक स्थिति पर असर होने के साथ-साथ क्रेडिट स्कोर पर भी प्रभाव पड़ता है।

    क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव कैसे करें कम ?

    • अगर आप नहीं चाहते कि क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव हो, तो कुछ बातों का ध्यान रखें।
    • एक साथ कई क्रेडिट कार्ड बंद ना करें, इसे क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है।
    • वहीं क्लोज करने से पहले बकाया बिल का भुगतान कर लें।
    • इसके अलावा बंद करने के बाद क्रेडिट रिपोर्ट याद से चेक कर लें।
    • ये देखें कि ये रिपोर्ट अपडेट हुई है या नहीं।
    • अगर आपके पास बंद करवाने वाले क्रेडिट कार्ड से कोई रिवॉर्ड पॉइंट्स रह जाता है। तो उसे इस्तेमाल करें।
    • इसके साथ ही अगर कोई क्रेडिट कार्ड लंबे समय से चला रहे हैं, तो इस बंद ना कराएं।

    इस तरह से आप क्रेडिट कार्ड को बंद करते समय अपने क्रेडिट स्कोर पर असर कम कर सकते हैं। क्रेडिट स्कोर अच्छा रहने से आपको लोन मिलने में कोई दिक्कत नहीं आती। इसके साथ ही भविष्य में नया क्रेडिट कार्ड भी आसानी से मिल जाता है। 

    यह भी पढ़ें:- Demat Account Rules: कब-कब बंद हो सकता है आपका डीमैट खाता, क्या है इसे लेकर नियम?