Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CP Radhakrishnan Net Worth: खाते में करोड़ों रुपए फिरभी न बाइक, न कार; जानें कितनी दौलत के मालिक हैं सीपी राधाकृष्णन?

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 07:49 PM (IST)

    सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के गवर्नर हैं जिन्हें एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। CP Radhakrishnan 16 साल की उम्र से राजनीतिक में एक्टिव हैं और उनका राजनीतिक सफर चार दशकों से भी ज्यादा का है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके पास ना तो बाइक है और ना ही कोई कार। खासकर तब जब वो अकूत दौलत के मालिक (CP Radhakrishnan Net Worth) हैं।

    Hero Image
    खाते में करोड़ों रुपए फिरभी न बाइक, न कार; जानें कितनी दौलत के मालिक हैं सीपी राधाकृष्णन।

    नई दिल्ली| CP Radhakrishnan Net Worth : सीपी राधाकृष्णन, इस नाम से अब तक आप अच्छी तरह वाकिफ हो गए होंगे। महाराष्ट्र के 24वें और वर्तमान में राज्यपाल (Governor) हैं, जिन्हें एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) 16 साल की उम्र से राजनीतिक में एक्टिव हैं और उनका राजनीतिक सफर चार दशकों से भी ज्यादा का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके पास ना तो बाइक है और ना ही कोई कार। खासकर तब, जब वो अकूत दौलत के मालिक हैं। अब सवाल यह है कि आखिर 68 साल के सीपी राधाकृष्णन कितनी संपत्ति के मालिक हैं?

    67 करोड़ के मालिक हैं राधाकृष्णन

    साल 2019 लोकसभा चुनाव में दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक, सीपी राधाकृष्णन की कुल संपत्ति 67 करोड़ 11 लाख 40 हजार 166 रुपए (67,11,40,166 रुपए) है। इसमें कुल चल संपत्ति 7 करोड़ 31 लाख 7 हजार 436 रुपए (7,31,07,436 रुपए) है। इसमें नकदी, बैंक जमा, इंश्योरेंस, बॉन्ड, शेयर और गहने शामिल हैं। 

    यह भी पढ़ें- सीपी राधाकृष्णन vs बी सुदर्शन रेड्डी : दोनों में कौन ज्यादा अमीर, किसके पास कितनी संपत्ति? जानें सबकुछ

    Movable Assets : चल संपत्ति में क्या-क्या?

    • नकद- 6,87,090 रुपए (स्वयं), 18,15,651 रुपए (पत्नी)
    • बैंक जमा- 6,53,807 रुपए
    • बांड, डिबेंचर, और शेयर- 1,28,13,731 रुपए
    • बीमा पॉलिसी- 1,36,67,235 रुपए
    • ज्वैलरी- उनकी पत्नी के पास 1284.71 ग्राम सोना (31,50,000 रुपए) और 152.25 कैरेट हीरे (1,06,57,500 रुपए)।

    44.43 करोड़ की अचल संपत्ति के मालिक

    वहीं 44 करोड़ 43 लाख 24 हजार 40 रुपए (44,43,25,040 रुपए) की कृषि भूमि और 7 करोड़ 23 लाख 73 हजार 690 रुपए की गैर कृषि भूमि के मालिक हैं। इसके अलावा उनके पास 6 करोड़ 63 लाख 34 हजार रुपए (6,63,34,000 रुपए ) की कमर्शियल बिल्डिंग और 1,50,00,000 रुपए का आवासीय मकान है।

    यह भी पढ़ें- सॉवरेन गोल्ड vs फिजिकल गोल्ड… निवेश के लिए क्या सही, कौन देता है ज्यादा रिटर्न? 5 पॉइंट में जानिए फायदे-नुकसान

    कर्जे की बात करें तो उनके ऊपर 2,36,86,000 रुपए की देनदारी भी है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि करोड़ों रुपए की संपत्ति होने के बावजूद उनके पास अपने पास खुद की कोई भी गाड़ी नहीं है। 

    Immovable Assets : अचल संपत्ति में क्या-क्या?

    • कृषि भूमि- 35,09,12,040 रुपए
    • गैर-कृषि भूमि- 5,30,61,990 रुपए
    • कमर्शियल बिल्डिंग- 6,63,34,000 रुपए
    • आवासीय भवन- तमिलनाडु के तिरुपुर में शेरिफ कॉलोनी में एक मकान, जिसकी 1,50,00,000 रुपए है।

    यहां गौर करने वाली बात यह है कि उनके द्वारा भरे गए चुनावी हलफनामें में दोपहिया और कार का उल्लेख नही हैं। हालांकि, उनके पास टेक्सटाइल व्यवसाय (स्पाइस टेक्सटाइल, गुहन टेक्सटाइल मिल्स, परानी स्पिनिंग मिल्स, आदि) में हिस्सेदारी है, जो उनकी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा है।

    Source- Myneta.info