Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर सेक्टर में इस महीने हुई 12.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी, हुआ दोहरे अंक का इजाफा

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 06:56 PM (IST)

    कोर सेक्टर के उत्पादन में लगातार मजबूती आ रही है। अगस्त माह में कोर सेक्टर के उत्पादन में पिछले साल अगस्त के मुकाबले 12.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कोर सेक्टर में आठ प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र को शामिल किया जाता है। इनमें कोयला कच्चे तेल प्राकृतिक गैस रिफाइनरी उत्पाद खाद स्टील सीमेंट व बिजली शामिल हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    कोर सेक्टर में इस महीने हुई12.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी

     जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कोर सेक्टर के उत्पादन में लगातार मजबूती आ रही है। अगस्त माह में कोर सेक्टर के उत्पादन में पिछले साल अगस्त के मुकाबले 12.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले एक साल में पहली बार कोर सेक्टर के उत्पादन में दहाई अंक में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस साल जुलाई में यह बढ़ोतरी दर 8.4 प्रतिशत थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर सेक्टर में आठ प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र को शामिल किया जाता है। इनमें कोयला, कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, खाद, स्टील, सीमेंट व बिजली शामिल हैं। कोर सेक्टर का उत्पादन अर्थव्यवस्था की औद्योगिक मांग को दर्शाता है। कोयले व बिजली के उत्पादन में भी पिछले एक साल में सबसे अधिक बढ़ोतरी रही।

    इन फेक्टर्स में हुई बढ़ोतरी

    उद्योग विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में कोर सेक्टर से जुड़े सभी आठ क्षेत्रों में बढ़ोतरी रही। सबसे कमजोर प्रदर्शन खाद और कच्चे तेल का रहा जिनके उत्पादन में क्रमश: सिर्फ 1.8 और 2.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। कोयला, प्राकृतिक गैस, बिजली, सीमेंट व स्टील के उत्पादन में अगस्त महीने में दोहरे अंक का इजाफा रहा।

    सबसे अधिक सीमेंट के उत्पादन में पिछले साल अगस्त के मुकाबले 18.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। वहीं, कोयले में 17.9 प्रतिशत, प्राकृतिक गैस में 10 प्रतिशत बिजली में 14.9 प्रतिशत, स्टील में 10.9 प्रतिशत तो रिफाइनरी उत्पाद में 9.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। जानकारों का कहना है कि इस अवधि में खाद की खपत कम होती है, इसलिए खाद के उत्पादन में सिर्फ 1.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

    कोर सेक्टर बढ़ोतरी दर

    चालू वित्त वर्ष में माह बढ़ोतरी दर अप्रैल 4.6 प्रतिशत मई में 5.2 प्रतिशत जून में 8.3 प्रतिशत जुलाई के महीने में 8.4 प्रतिशत और अगस्त में12.1 प्रतिशत रही।

     

    comedy show banner