Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Core Sector Output: अर्थव्यवस्था में मजबूती के संकेत, सितंबर में 7.9 प्रतिशत रही बुनियादी क्षेत्रों की वृद्धि

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Mon, 31 Oct 2022 06:04 PM (IST)

    Infrastructure Output देश में आठ प्रमुख क्षेत्रों के उद्योगों का उत्पादन सितंबर में 7.9 प्रतिशत बढ़ा जो पिछले साल इसी महीने में 5.4 प्रतिशत था। इससे संकेत मिलता है देश की अर्थव्यवस्था में लगातार वृद्धि हो रही है।

    Hero Image
    Indian Economy: Core sector output up 7.9 pc in September 2022

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। प्रतिकूल परिस्थियों के बाद भी देश की अर्थव्यवस्था में निरंतर प्रगति हो रही है। इसका संकेत सितंबर में कोर सेक्टर का उत्पादन डाटा से मिलता है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में कोर सेक्टर का उत्पादन 7.9 प्रतिशत रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोयला, उर्वरक, सीमेंट और बिजली सेक्टर के बेहतर प्रदर्शन के कारण आठ बुनियादी ढांचा क्षेत्रों का उत्पादन सितंबर में 7.9 प्रतिशत की दर से बढ़ा, जो पिछले साल इसी महीने में 5.4 प्रतिशत था।

    अगस्त में प्रमुख क्षेत्रों की उत्पादन वृद्धि 4.1 प्रतिशत रही। आठ बुनियादी ढांचा क्षेत्रों कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और इलेक्ट्रिसिटी की ग्रोथ चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान 9.6 प्रतिशत थी, जो एक साल पहले 16.9 प्रतिशत थी।

    क्या होते हैं कोर सेक्टर

    कोर सेक्टर अर्थव्यवस्था के आधारभूत क्षेत्र माने जाते हैं। ये आठ हैं। इनमें कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली शामिल हैं।

    पिछले महीने के मुकाबले कोर सेक्टर में सुधार

    वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सीमेंट, कोयला, उर्वरक, बिजली, इस्पात और रिफाइनरी उत्पाद उद्योगों का उत्पादन सितंबर में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में बढ़ा है। सरकार ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि जून 2022 के लिए आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक की अंतिम वृद्धि दर को इसके अस्थायी स्तर 12.7 प्रतिशत से संशोधित कर 13.1 प्रतिशत कर दिया गया है। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में अप्रैल-सितंबर 2022-23 के दौरान आईसीआई की संचयी वृद्धि दर 9.6 प्रतिशत थी।

    किस सेक्टर में कितनी बढ़ोतरी

    कोयला उत्पादन सितंबर, 2022 में 12.0 प्रतिशत बढ़ा। कच्चे तेल का उत्पादन सितंबर, 2022 में सितंबर, 2021 की तुलना में 2.3 प्रतिशत कम हो गया। प्राकृतिक गैस का उत्पादन सितंबर, 2022 में एक साल पहले की तुलना में 1.7 प्रतिशत घट गया। पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पाद सितंबर, 2022 में पिछले साल के मुकाबले 6.6 प्रतिशत बढ़े। उर्वरक उत्पादन सितंबर, 2022 में सितंबर, 2021 की तुलना में 11.8 प्रतिशत बढ़ा। स्टील का उत्पादन सितंबर, 2021 की तुलना में 6.7 प्रतिशत बढ़ा। सीमेंट उत्पादन में 12.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जबकि बिजली उत्पादन सितंबर, 2021 की तुलना में 11.0 प्रतिशत की बढ़ा।

    ये भी पढ़ें-

    Bank Holidays in November 2022: नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही कर लें सभी जरूरी काम

    Rule Change: 1 नवंबर से बदल जाएंगे ये सरकारी नियम, जानें आपकी जेब क्या होगा इसका असर

     

    comedy show banner