Copper Price: वैक्सीन की उम्मीद में 29 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंची तांबे की कीमतें, जानें पूरा ब्योरा
कॉपर यानी तांबे की कीमत इस सप्ताह 29 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। वैक्सीन आने के बाद कोविड-19 के खत्म होने एवं चीन में मांग में तेजी आने की संभावनाओं के बीच कॉपर के मूल्य में यह उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली है।
लंदन, रायटर्स। कॉपर यानी तांबे की कीमत इस सप्ताह 29 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। वैक्सीन आने के बाद कोविड-19 के खत्म होने एवं चीन में मांग में तेजी आने की संभावनाओं के बीच कॉपर के मूल्य में यह उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली है। वैश्विक समयानुसार 10:30 बजे लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कॉपर की कीमत 0.7% की तेजी के साथ 6,979 डॉलर पर पहुंच गई। ईंधन और निर्माण उद्योग में व्यापक तौर पर इस्तेमाल में आने वाली धातु की कीमत सोमवार को 7,050 डॉलर के स्तर को पार कर गयी थी। यह जून 2018 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है। मार्च से अब तक तांबे की कीमत में 60 फीसद की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
हालांकि, ईडीएंडएफ मैन कैपिटल मार्केट्स के एनालिस्ट एडवर्ड मीर ने कीमतों को लेकर सतर्क रुख रखने को कहा है। उन्होंने कहा, ''हमें यह देखने को मिल सकता है कि कीमतों में तेजी थम सकती है और यहां तक हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। खास तौर पर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि बहुप्रचारित वैक्सीन की समयावधि को लेकर अब भी कुछ स्पष्ट नहीं है।''
डेटाः चीन में अक्टूबर में कॉपर के आयात में सालाना आधार पर बढ़ोत्तरी देखने को मिली और यह नए वार्षिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है, जबकि इस कैलेंडर वर्ष में अभी लगभग दो महीने का समय शेष है। यह दुनिया में इस धातु की सबसे अधिक खपत वाले देश में कोरोनावायरस से रिकवरी की गति को रेखांकित करता है।
एक तांबा कारोबारी ने कहा, ''यह आंकड़ा भ्रामक है। चीन में बहुत सारा तांबा जा रहा है लेकिन उसकी खपत नहीं हो रही है। ऐसे में एक बार प्रीमियम पर गौर कीजिए।''
दुनियाभर में तांबे की कुल मांग में चीन की हिस्सेदारी लगभग आधी होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।