Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Concord Biotech के IPO को निवेशकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स, पहले दिन 58 फीसदी से अधिक हुआ सब्सक्राइब

    IPO शेयर बाजार के निवेशकों के लिए ये खबर काफी अहम है। इस हफ्ते बाजार में दो कंपनियों का आईपीओ निवेशकों के लिए खुल गया है। कंपनी के आईपीओ पर निवेशकों से काफी शानदार रिस्पांस मिला है। Concord Biotech के आईपीओ ने पहले दिन 58 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। वहीं SBFC Finance का आईपीओ ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। (फोटो - जागरण फाइल)

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 04 Aug 2023 07:24 PM (IST)
    Hero Image
    Concord Biotech के IPO को निवेशकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स

     नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ का सिलसिला अभी भी जारी है। इस हफ्ते बाजार में कई कंपनी के आईपीओ खुले थे। बाजार में कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ का आज पहला दिन है। वहीं, आज मुंबई स्थित फाइनेंस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड ( SBFC Finance Limited) का आईपीओ का दूसरा दिन था। आइए,जानते हैं कि आज इन आईपीओ का प्रदर्शन कैसा रहा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ

    कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को कॉनकॉर्ड बायोटेक की शुरुआती शेयर बिक्री को 58 फीसदी सब्सक्राइब किया गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के अनुसार आज आईपीओ को 1,46,50,957 शेयरों के मुकाबले 85,05,660 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

    वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया। इसी के साथ खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 72 प्रतिशत और क्यूआईबी को 1 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी ने 2.09 करोड़ शेयर के लिए प्राइस बैंड 705-741 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है।

    कॉनकॉर्ड बायोटेक कंपनी अहमदाबाद में स्थित है। कंपनी का आईपीओ निचले पर 1,475.26 करोड़ रुपये और ऊपरी स्तर पर 1,550.59 करोड़ रुपये जुटाएगी।

    एसबीएफसी फाइनेंस का आईपीओ

    शुक्रवार को फाइनेंस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ 7 गुना सब्सक्राइब हुआ। आज कंपनी का आईपीओ दूसरे दिन था। एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 1,025 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 13,35,12,817 शेयरों के मुकाबले 94,60,90,080 शेयरों के लिए बोलियां मिली।

    गैर-संस्थागत निवेशकों ने 12.95 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि क्यूआईबी के हिस्से को 6.71 गुना सब्सक्राइब मिला। वहीं खुदरा निवेशकों ने 4.93 गुना सब्सक्राइब मिला है। कंपनी ने अपने आईपीओ में 600 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू जारी किया है। इसके लिए कंपनी ने 425 करोड़ रुपये तक की बिक्री का प्रस्ताव है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 54-57 रुपये प्रति शेयर है।

    आपको बता दें कि एसबीएफसी फाइनेंस का आईपीओ गुरुवार को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था। कंपनी के शेयरों को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट भी किया जाएगा।