Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coal India ने बिजली क्षेत्र में कोयला आपूर्ति के लक्ष्य को किया हासिल

    Updated: Thu, 28 Mar 2024 04:59 PM (IST)

    कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India) ने चालू वित्तीय वर्ष में बिजली सेक्टर आपूर्ति का लक्ष्य 610 मीट्रिक टन तय किया था जो कि 27 मार्च 2024 को 10.8 मीट्रिक टन हो गया था। कोल इंडिया के अधिकारी ने बताया कि कोयला आधारित संयंत्रों में औसतन 1.76 मिलियन टन कोयले की आपूर्ति हो रही है। ये बिजली सेक्टर में बढ़ती मांग को दर्शाता है।

    Hero Image
    Coal India ने आपूर्ति के लक्ष्य को किया हासिल

    पीटीआई, नई दिल्ली। कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India) के एक अधिकारी ने बताया कि थर्मल पावर सेक्टर में कंपनी ने अपने वार्षिक आपूर्ति लक्ष्य को पार कर लिया है। कंपनी ने 610 मिलियन टन का लक्ष्य निर्धारित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने यह लक्ष्य 27 मार्च 2024 तक हासिल कर लिया है। 27 मार्च को कंपनी का थर्मल पावर सेक्टर में आपूर्ति लक्ष्य 610.8 मीट्रिक टन हो गया है।

    कंपनी के अधिकारी ने कहा कि बिजली सेक्टर में अब तक की सबसे अधिक कोयला आपूर्ति हुई है। इस सेक्टर में सीआईएल की कोयले की आपूर्ति पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में कुल मात्रा के हिसाब से 29.3 मिलियन टन बढ़ गई।

    यह भी पढ़ें- SBI Debit Card का करते हैं इस्‍तेमाल तो ज्‍यादा पैसे भरने के लिए रहें तैयार, बैंक ने बढ़ाया Maintenance Charge

    कोल इंडिया के बयान के अनुसार कोयला आधारित संयंत्रों में औसतन 1.76 मिलियन टन कोयले की आपूर्ति की जा रही है जो बिजली क्षेत्र में बढ़ती मांग को दर्शाता है।

    इस वर्ष गर्मी में सीआईएल ने 250 गीगावॉट बिजली की अनुमानित चरम मांग के मद्देनजर उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है।

    कोल इंडिया के अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2022-23 में बिजली संयंत्रों से उठाव 565 मिलियन टन की प्रतिबद्धता को पार करते हुए 586.6 मिलियन टन तक पहुंच गया। घरेलू कोयला आधारित बिजली संयंत्रों में कोयले का स्टॉक 26 मार्च तक 47.1 मिलियन टन था, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13.7 मिलियन टन अधिक है।

    यह भी पढ़ें- CTC में कुछ और Inhand आता है कुछ, नहीं पता चल रहा है आखिर कितनी है Salary, यहां समझे सैलरी की पहेली