Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्राइम पेट्रोल' वाली कंपनी के शेयर उछले, 20 रुपये वाले स्टॉक में 20% की तेजी, 40 साल से बना रही सीरियल

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 12:16 PM (IST)

    Cinevista Ltd Share Price सिनेविस्टा लिमिटेड ने क्राइम पेट्रोल समेत कई मशहूर सीरियलों का निर्माण किया है। इस कंपनी के शेयरों में आज 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। सिनेविस्टा लिमिटेड के शेयर आज 18.15 रुपये पर ओपन हुए और 20 फीसदी के उछाल के साथ 21.34 रुपये पर ट्रे़ड कर रहे हैं।

    Hero Image
    एंटरटेनमेंट कंपनी सिनेविस्टा के शेयरों में 20% का अपर सर्किट लगा।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में देश की नामी कंपनियों के साथ-साथ हजारों छोटी कंपनियों के शेयर लिस्टेड हैं। इनमें से एक है सिनेविस्टा लिमिटेड, नाम की छोटी कंपनी, जिसके शेयरों ने मार्केट में बड़ा धमाका किया है। दरअसल, इस एंटरटेनमेंट कंपनी के शेयरों में 20% का अपर सर्किट लग गया है यानी स्टॉक्स में बीस फीसदी का उछाल आया है। खास बात है कि यह एंटरटेनमेंट कंपनी क्राइम पेट्रोल समेत कई मशहूर सीरियल और सीरीज का निर्माण कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 रुपये की कीमत वाले इस शेयर में आज अपर सर्किट लगते ही 3.55 रुपये का उछाल आ गया है। मुंबई स्थित यह एंटरटेनमेंट कंपनी सीरियल्स बनाती है और इसने कई मशहूर धारावाहिक बनाए हैं जो दूरदर्शन से लेकर प्राइवेट चैनल्स पर प्रसारित हुए हैं।

    हाई वॉल्युम के साथ अपर सर्किट

    सिनेविस्टा लिमिटेड के शेयर आज 18.15 रुपये पर ओपन हुए और 20 फीसदी के उछाल के साथ 21.34 रुपये पर ट्रे़ड कर रहे हैं। खास बात है कि आज इस कंपनी के शेयरों में 13 लाख से ज्यादा का ट्रेड वॉल्युम देखने को मिल रहा है। आमतौर पर सिनेविस्टा लिमिटेड के शेयरों में ट्रेड वॉल्युम 30000-40000 होता है।

    ये भी पढ़ें- खुल गया इस इलेक्ट्रिक कंपनी का आईपीओ, GMP में 63 रुपये का तगड़ा उछाल, जानिए प्राइस बैंड और लॉट साइज की डिटेल

    लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न

    सिनेविस्टा लिमिटेड के शेयरों ने लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों में कंपनी के शेयरों ने 225 फीसदी का रिटर्न डिलीवर किया है। वहीं, एक साल में यह रिटर्न 15% रहा है।

    कंपनी का कारोबार

    सिनेविस्टा लिमिटेड ने हिंदी समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में लोकप्रिय सीरियल्स का निर्माण किया है। इनमें संजीवनी, एक हसीना थी, क्राइम पेट्रोल और वीर समेत कई धारावाहिक शामिल हैं। इस एंटरटेनमेंट कंपनी के चेयरमैन, प्रेम किशन मल्होत्रा हैं, जबकि वाइस-चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, सुनील मेहता हैं।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

     

    comedy show banner
    comedy show banner