चीनी कंपनी दीदी कुआइदी ने ओला में लगाया पैसा
दीदी कुआइदी ने ओला में कितना निवेश किया है, अब तक इसका खुलासा नहीं किया गया।
नई दिल्ली। चीन की टैक्सी ऐप दीदी कुआइदी ने ओला में निवेश किया है। ओला भारत में प्रतिद्वंद्वी कंपनी उबर की ओर से मिल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करने के लिए विस्तार की संभावना तलाश रही है। हालांकि, दीदी कुआइदी ने ओला में कितना निवेश किया है, अब तक इसका खुलासा नहीं किया गया।
ओला 50 करोड़ डॉलर (करीब 3,320 करोड़ रुपए) से अधिक रकम जुटाने के लिए निवेशकों से बातचीत कर रही है। इस साल फरवरी में दीदी दाचे और कुआइदी दाचे ने दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन आधारित ट्रांसपोर्ट सर्विस फर्म दीदी कुआइदी की स्थापना के लिए विलय की घोषणा की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।