Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CGHS होल्डर्स के लिए सरकार ने किया बड़ा एलान, हेल्थ स्कीम के इस काम पर लगा दी रोक

    केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा हेल्थ स्कीम (CGHS) चलाई जा रही है। कुछ दिन पहले सरकार ने एक आदेश जारी किया था कि सभी CGHS होल्डर्स को अपनी आईडी आयुष्मान भारत अकाउंट से लिंक करवाना होगा। अब इसको लेकर सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि सरकार ने अब क्या नया फैसला लिया है।

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 27 Jun 2024 09:31 AM (IST)
    Hero Image
    CGHS होल्डर्स को आभा से लिंक करने की नहीं है अब जरूरत

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हेल्थ स्कीम (CGHS) चला रही है। इस स्कीम का लाभ कर्मचारी और उसके पूरे परिवार को मिलता है। पिछले महीने सरकार ने सभी सीजीएचएस होल्डर को निर्देश दिया था कि वह अपना CGHS आईडी को जल्द से जल्द आयुष्मान भारत अकाउंट (ABHA) से लिंक करवा दें। इसके लिए सरकार ने 30 जून 2024 की समयसीमा तय की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सरकार ने इस काम को लेकर नया आदेश जारी किया है। नए आदेश के अनुसार सरकार में CGHS को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (ABHA) से लिंक करने पर रोक लगा दी है। सरकार ने कहा कि CGHS को ABHA से लिंक करना अनिवार्य नहीं है। CGHS होल्डर चाहे तो स्वेच्छापूर्वक इसे लिंक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Air India Express लेकर आया 883 रुपये में फ्लाइट बुक करने का ऑफर, यहां से बुक करें टिकट

    सरकार ने क्यों लगाई रोक

    मंत्रालय ने बताया कि कर्मचारी दोनों आईडी को लिंक करने को लेकर काफी असमंजस में थे। कई यूजर्स को लगता था कि सीजीएस आईडी से लिंक करने के बाद प्राइवेट अस्पताल में इलाज करने की सुविधा खत्म या कम हो जाएगी। इसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से कोई बात नहीं कही गई है।

    स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सीजीएस होल्डर्स की संख्या 4521387 है। मंत्रालय ने बताया कि अभी तक डेढ़ लाख लाभार्थियों ने सीजीएस आईडी को आभा से लिंक कर दिया है।

    आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही मंत्रालय ने सीजीएस- आभा लिंक की समयसीमा को आगे बढ़ाया था। मंत्रालय के आदेश के अनुसार लाभार्थी को 30 जून से 120 दिन के भीतर यह काम पूरा करना था। हालांकि, अब सरकार ने इस पर रोक लगा दी।

    यह भी पढ़ें- घर बैठे आसानी से बन जाएगा आपके बच्चे का Birth Certificate, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस