Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CGHS ID को Aayushman आईडी से लिंक करना होगा अनिवार्य, इतने दिन के भीतर निपटा लें ये काम

    CGHS Service सरकारी कर्मचारियों को सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) का लाभ मिलता है। इसमें लाभार्थी को अस्पताल में कैशलेस ट्रीटमेंट मिलता है। स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण ने 1 अप्रैल 2024 से सीजीएचएस आईडी को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता आईडी (Ayushman Bharat Health Account ID) से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए मंत्रालय ने एक समयसीमा भी दी है।

    By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Tue, 02 Apr 2024 12:32 PM (IST)
    Hero Image
    CGHS ID को Aayushman आईडी से लिंक करना होगा अनिवार्य

    एजेंसी, नई दिल्ली। सरकारी कर्मचारियों को सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) का लाभ मिलता है। इसमें कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल में कैशलेस ट्रीटमेंट मिलता है।

    स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण ने केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) लाभार्थी आईडी को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता आईडी (Ayushman Bharat Health Account ID) से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है।

    मंत्रालय ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। निर्देश के अनुसार सभी सीजीएचएस लाभार्थी को अपना सीजीएचएस आईडी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता आईडी के साथ लिंक करना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रालय ने कहा है कि सीजीएचएस लाभार्थी आईडी को एबीएचए आईडी के साथ लिंक 15 अप्रैल 2024 से अनिवार्य होगा। आईडी लिंक करने के लिए लाभार्थी के पास 30 दिन का समय है।

    क्या है उद्देश्य

    मंत्रालय ने बताया कि सीजीएचएस लाभार्थी आईडी को एबीएचए आईडी के साथ जोड़ने का उद्देश्य सीजीएचएस लाभार्थियों की डिजिटल स्वास्थ्य पहचान देना और उनके हेल्थ रिकॉर्ड को डिजिटल तौर कलेक्ट करना है।

    केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) 1954 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य सेवाएं देना है। वर्तमान में 75 शहरों में 41 लाख से अधिक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।

    सीजीएचएस भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था के सभी चार स्तंभों, विधानमंडल, न्यायपालिका, कार्यपालिका और मीडिया को कवर करने वाले पात्र लाभार्थियों की स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं को पूरा करता है। सीजीएचएस केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए मॉडल हेल्थ सर्विस देता है। यह बड़ी संख्या में लोगों को हेल्थ सर्विस देता है।