Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cell Point India IPO: निवेशकों के लिए पैसा लगाने का शानदार मौका, 100 रुपये के फिक्स्ड प्राइस पर मिल रहा है ऑफर

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Thu, 15 Jun 2023 03:50 PM (IST)

    निवेशकों के लिए शेयर बाजार में निवेश करने का अच्छा मौका दे रही है। पिछले कुछ दिनों में कई कंपनियां या तो अपना आईपीओ ला चुकी है या फिर लाने वाली है। मोबाइल प्रोडक्ट का व्यापार करने वाली Cell Point India आज निवेशको के लिए आईपीओ लेकर आई है।

    Hero Image
    Cell Point India IPO: Great opportunity for investors to invest, offer at fixed price of Rs 100

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: शेयर बाजार में निवेशकों के लिए एक बार फिर से निवेश करने का सुनहरा मौका आया है। पिछले कुछ दिनों में कई कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आई है और अब Cell Point India निवेशकों को निवेश करने का मौका दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल हैंडसेट, मोबाइल एक्सेसरीज और मोबाइल से संबंधित उत्पाद का बिजनेस करने वाली कंपनी Cell Point India, इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लेकर आई है। कंपनी का आईपीओ 6 दिनों के लिए खुला है।

    क्या है ऑफर?

    • आईपीओ आज यानी 15 जून से 20 जून 2023 तक 6 दिनों के लिए खुला रहेगा।
    • कंपनी अपना आईपीओ प्रति शेयर 100 रुपेय के फिक्स्ड प्राइस पर ऑफर कर रही है।

    • कंपनी इस आईपीओ में 5,034,000 शेयर फ्रेश इश्यू करेगी।
    • इस आईपीओ के जरिए कंपनी 50.34 करोड़ रुपये जुटाने को देख रही है।
    • कंपनी इस आईपीओ में एक लॉट 1200 शेयर का रख रही है। निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी।
    • कंपनी शेयर का आवंटन अंतिम रूप से 23 जून 2023 कर सकती है।
    • एक्सचेंज पर कंपनी का आईपीओ 29 जून 2023 तक लिस्ट हो सकता है।

    क्या होता है आईपीओ?

    इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) उस प्रक्रिया को कहते हैं जहां निजी कंपनियां सार्वजनिक निवेशकों से इक्विटी पूंजी जुटाने के लिए अपने शेयर जनता को बेचती हैं।

    IPO की प्रक्रिया एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी को सार्वजनिक कंपनी में बदल देती है। यह प्रक्रिया स्मार्ट निवेशकों के लिए अपने निवेश पर शानदार रिटर्न कमाने का अवसर भी देती है।