Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CE Info समेत 4 कंपनियों के IPO इस हफ्ते होंगे लिस्‍ट, जानिए पूरी डिटेल

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Tue, 21 Dec 2021 06:29 PM (IST)

    Primary Money Market में इस हफ्ते 4 और कंपनियों के IPO लिस्‍ट हो रहे हैं। इनमें मैपमाई इंडिया मेट्रो ब्रांड्स मेडप्‍लस और डेटा पैटर्न शामिल हैं। श्रीराम प्रॉपर्टीज लिमिटेड के शेयर सोमवार को लिस्‍ट हो चुके हैं ।

    Hero Image
    मैपमाईइंडिया, मेट्रो ब्रांड्स, मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज और डेटा पैटर्न की लिस्टिंग इस हफ्ते होगी।

    नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Primary Market में इस हफ्ते 4 और कंपनियों के IPO लिस्‍ट हो रहे हैं। इनमें मैपमाई इंडिया, मेट्रो ब्रांड्स, मेडप्‍लस और डेटा पैटर्न शामिल हैं। श्रीराम प्रॉपर्टीज लिमिटेड के शेयर सोमवार को लिस्‍ट हो चुके हैं। कारोबार के पहले दिन कंपनी के शेयर 118 रुपये के इश्‍यू प्राइस के मुकाबले लगभग 16 प्रतिशत टूटकर बंद हुए। इससे पहले दिन में शेयर लगभग 24 प्रतिशत टूटकर सूचीबद्ध हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैपमाईइंडिया

    दूसरी कंपनियां जो लिस्‍ट होने वाली हैं, मैपमाईइंडिया, मेट्रो ब्रांड्स, मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज और डेटा पैटर्न शामिल हैं। इनमें सीई इंफो सिस्टम्स, जो अपने ब्रांड मैपमाईइंडिया के लिए लोकप्रिय है, का IPO आज लिस्‍ट होगा। एडवांस्ड डिजिटल मैप्स, जियोस्पेशियल सॉफ्टवेयर और लोकेशन-बेस्ड IoT टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर के पब्लिक इश्यू को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी, जिसे 155 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसका IPO 9-13 दिसंबर के बीच खुला था। इसका इस बैंड: 1,000-1,033 रुपये/शेयर था।

    फुटवियर रिटेल ब्रांड मेट्रो

    राकेश झुनझुनवाला की हिस्‍सेदारी वाली स्पेशियलिटी फुटवियर रिटेल ब्रांड मेट्रो की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश को अंतिम दिन 3.64 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि रिटेल हिस्से को 1.13 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसका आईपीओ 10 से 14 दिसंबर के बीच आया था। इसका प्राइस बैंड: 485-500 रुपये/शेयर था। इसकी लिस्टिंग 22 दिसंबर को तय है।

    मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज

    भारत में दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेलर मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज को 52.6 गुना, खुदरा निवेशक सदस्यता 5.2 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों को 85.33 गुना सब्सक्राइब किया गया। पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 111.9 गुना अभिदान मिला। इसका आइपीओ 13 से 15 दिसंबर के बीच आया था। प्राइस बैंड: 780-796 रुपये/शेयर था। इसकी लिस्टिंग डेट 23 दिसंबर है।

    डेटा पैटर्न

    डेटा पैटर्न भारत रक्षा और एयरोस्पेस प्लेटफार्मों के स्पेक्ट्रम को पूरा करने के लिए एंड-टू-एंड क्षमताओं का विकास करती है। सितंबर तक इसकी ऑर्डर बुक 580 करोड़ रुपये (2.6x ऑर्डरबुक / बिक्री) थी, जो वित्त वर्ष 18 से 40 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़ रही थी। इसकी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश ने 84.89 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां आकर्षित कीं, जबकि ऑफर पर 70.97 लाख शेयरों में 119.62 गुना था। इसकी लिस्टिंग डेट 24 दिसंबर को होगी।