Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    131 से 1680 रुपये पहुंचा इस शेयर का भाव, 5 साल में ताबड़तोड़ रिटर्न, एक महीने से लगातार जारी है तेजी

    CDSL Stock Surge सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CSDL) के शेयरों में पिछले महीने से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। मई की शुरुआत में कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए थे। कंपनी के शेयर आज 10 फीसदी तक चढ़ गए। वहीं लंबी अवधि में भी यह स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Mon, 02 Jun 2025 05:33 PM (IST)
    Hero Image
    सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड के शेयर आज 10 फीसदी तक उछल गए।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में पिछले कुछ सेशन से एक दायरे में रहकर कारोबार हो रहा है, लेकिन इस दौरान कुछ स्टॉक ऐसे हैं जो लगातार चढ़े जा रहे हैं। इनमें CSDL के शेयर शामिल हैं, जो एक महीने में 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुके हैं। सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL Share Price) के शेयर आज 10 फीसदी तक उछल गए। लंबी अवधि में यह स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड ने पिछले महीने की शुरुआत में अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे। इसके बाद से इस कंपनी के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। लेकिन, आज 2 करोड़ से ज्यादा ट्रेडिंग वॉल्युम के साथ शेयर के भाव में तेजी देखने को मिली।

    किन स्तरों पर खुले शेयर

    सीडीएसएल के शेयर आज 1533.40 रुपये के स्तर पर खुले और 1698 रुपये का हाई लगाकर 1682.90 रुपये पर बंद हुए। सीडीएसएल के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इन शेयरों की कीमत पिछले दो वर्षों में 300% से अधिक बढ़ी है। वहीं, पिछले 5 वर्षों में इन शेयरों ने 1177% का रिटर्न दिया है। जून 2020 में सीडीएसल के शेयर 131 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे।

    ये भी पढ़ें- Yes bank के शेयरों में फिर से तगड़ा उछाल, क्या 3 जून को कुछ बड़ा होने वाला है? जानिए कहां तक जा सकता है भाव

    कैसे रहे Q4 रिजल्ट

    सीडीएसएल ने पिछले महीने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इसमें कंपनी ने बताया था कि उसका मुनाफा साल दर साल आधार पर 22 फीसदी गिरकर 100 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, कंपनी के रेवेन्यू में भी 4 प्रतिशत की गिरावट दिखी और यह 224 करोड़ रुपये रहा। खराब नतीजों के बावजूद कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 12.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया था।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी किसी भी तरह से निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)