Yes bank के शेयरों में फिर से तगड़ा उछाल, क्या 3 जून को कुछ बड़ा होने वाला है? जानिए कहां तक जा सकता है भाव
Yes Bank Share Price यस बैंक के शेयरों में 3 जून को होने वाली बोर्ड बैठक से पहले तेजी देखने को मिली है। खास बात है कि इस बैंक शेयर ने एक महीने में 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न डिलीवर कर दिया है। अब 25 रुपये का भाव इस शेयर का नियर टर्म टारगेट है।

नई दिल्ली. यस बैंक के शेयरों में पिछले महीने से लगातार तेजी का सिलसिला जारी है। आज फिर यह बैंक शेयर 8 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है। इससे पहले 9 मई को यस बैंक के शेयर 9 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए थे और पिछले एक महीने में 30 फीसदी से ज्यादा तेजी दिखा चुके हैं। पिछले महीने खबर आई थी कि यस बैंक में जापान की एक फाइनेंशियल फर्म हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। हालांकि, आज यस बैंक के शेयरों में उछाल की वजह बैंक की कल होने वाली बोर्ड बैठक है, जिसमें पूंजी जुटाने को लेकर अहम ऐलान हो सकते हैं।
इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक ने पिछले महीने ऐलान किया था कि वह यस बैंक में अपनी लगभग 13 प्रतिशत हिस्सेदारी जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को बेचेगा। यह डील 12 महीने के अंदर या आपसी सहमति से तय की गई किसी अन्य तारीख के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।
एक महीने में 30% का रिटर्न
इस वजह से यस बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। आज यस बैंक के शेयर 21.40 रुपये पर ओपन हुए और 23.39 रुपये का हाई लगाकर 23.28 रुपये के स्तर पर बंद हुए। आज के कारोबारी सत्र में यस बैंक के 50 करोड़ से ज्यादा शेयर ट्रेड हुए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स ने यस बैंक के शेयरों पर नियर टर्म में 25 रुपये का टारगेट दिया है और 20-21 रुपये के स्तर को अहम सपोर्ट बताया है। पिछले एक महीने में जहां यस बैंक के शेयर 30 फीसदी से ज्यादा उछले हैं तो 6 महीनों में इन्होंने 15% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
डील की खबरों से निवेशकों में खुशी
जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से यस बैंक में 20% हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है। इस खबर से रिटेल निवेशकों के मन में यस बैंक को लेकर मजबूत धारणा बन रही है। यस बैंक के शेयरों में SMBC की इस डील की कीमत ₹13,483 करोड़ है। इस सौदा के पूरा होने के बाद SMBC यस बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक बन जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।