Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकदी संकट है तो उठाएं 'Buy now pay later' कॉन्सेप्ट का फायदा, पहले खरीदें बाद में करें भुगतान

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Mon, 15 Jun 2020 07:26 AM (IST)

    Buy now pay later कॉन्सेप्ट में ग्राहक को भुगतान करने से पहले प्रोडक्ट घर लाने उसे आजमाने और संतुष्ट होने का मौका मिलता है।

    नकदी संकट है तो उठाएं 'Buy now pay later' कॉन्सेप्ट का फायदा, पहले खरीदें बाद में करें भुगतान

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वित्तीय संकट जैसी आपात स्थिति में क्रेडिट कार्ड्स ग्राहक को आर्थिक आजादी प्रदान करते हैं। हालांकि, क्रेडिट कार्ड के लिए अनुमोदन प्राप्त करने के लिए बैंक से संपर्क करना और अस्वीकार की प्रक्रिया से गुजरना कभी-कभी मुश्किल लग सकता है। ऐसे ग्राहकों के लिए, 'buy now pay later' कॉन्सेप्ट बड़े काम आ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाय नाऊ पे लेटर' कॉन्सेप्ट में ग्राहक प्रोडक्ट को खरीद कर घर ला सकता है, लेकिन इसका भुगतान कुछ दिनों बाद करना होता है। बाय नाऊ पे लेटर प्रोडक्ट्स ग्राहक के लिए काफी मददगार होते हैं, क्योंकि इन पर कोई ब्याज या अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है।

    यह भी पढ़ें: देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 500 अरब डॉलर के पार पहुंचा, लगातार हो रहा इजाफा, जानिए कारण

    मौजूदा समय में कोरोना वायरस प्रकोप और लॉकडाउन के कारण कई सारे लोगों के पास नकदी का संकट है। ऐसे में बाय नाऊ पे लेटर प्रोडक्ट ग्राहक को अपनी जरूरतों को पूरा करने में काफी सहूलियत दे सकते हैं। आमतौर पर ये प्रोडक्ट्स वेतन अनियमितताओं की चिंता किए बिना ग्राहकों को 15-20 दिन के भुगतान समय के साथ आवश्यक खरीदारी की सुविधा प्रदान करते हैं।

    इसके और भी कई फायदे हैं। कार्ड पेमेंट या इंटरनेट बैंकिंग भुगतान विकल्पों वाली खरीदारी में ग्राहक को पहले भुगतान करना होता है। वहीं, इस कॉन्सेप्ट में ग्राहक को भुगतान करने से पहले प्रोडक्ट घर लाने, उसे आजमाने और संतुष्ट होने का मौका मिलता है। इस खरीदारी में ग्राहक को किसी ई-कॉमर्स पेमेंट पोर्टल पर अपनी बैंक डिटेल्स नहीं डालनी होती है, जिससे वे फिशिंग या अकाउंट हैकिंग से भी बचे रहते हैं।

    यह भी पढ़ें: इन 4 तरह के लोगों को नहीं करना चाहिए Credit Card का इस्तेमाल, जानिए वजह

    इस कॉन्सेप्ट में ग्राहक को कैश रखने की जरूरत भी नहीं होती। साथ ही अगर ऑर्डर डिलीवर नहीं होता है, या गलत ऑर्डर डिलीवर होने जैसी स्थितियों में भी अधिक चिंता नहीं करनी पड़ती है। हालांकि, पेमेंट में देरी होने पर ग्राहक को ब्याज या दूसरे शुल्क देने पड़ सकते हैं।