भारत व मलेशिया में होगा रुपये में कारोबार, बैंकों को संबंधित वोस्ट्रो खाता खोलने की मिली इजाजत

आरबीआइ ने रुपये में कारोबार को बढ़ावा देने के लिए और दुनिया भर में बसे भारतीय कारोबारियों की सहूलियत बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है। RBI की तरफ से 18 देशों के 60 बैंकों को रुपये में कारोबार करने के लिए वोस्ट्रो खाता खोलने की इजाजत दी गई है।