Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब का बिजनेस ! लोग इस महिला को सोता देखने के लिए देते हैं पैसे, एक महीने में 1 करोड़ रु से ज्यादा की कमाई

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 01:54 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएशन से कमाई के नए तरीके सामने आ रहे हैं। ब्राजील की 32 वर्षीय इन्फ्लुएंसर डेबोरा पिक्सोटो नाइट टाइम रियलिटी शो के माध्यम से अपने सोने (Earn With Sleep) की लाइव स्ट्रीमिंग करके पैसा कमाती हैं। उनके दर्शक उन्हें सोते (Sleeping Job) हुए देखने के लिए 9500 रुपये तक खर्च करते हैं जिससे उनकी महीने की कमाई 1 करोड़ रुपये से अधिक हो जाती है।

    Hero Image
    इस महिला की नींद भी करा रही कमाई

    नई दिल्ली। आज का समय डिजिटल कंटेंट का है। डिजिटल कंटेंट ने सोशल मीडिया पर एक अलग ही ऊंचाई हासिल की है। लोग तरह-तरह के कंटेंट बनाते हैं, जिन्हें न लोग सिर्फ पसंद करते हैं, बल्कि अलग से उसके लिए पैसे भी देते हैं। जैसे कि एक महिला को लोग केवल उसे सोता देखने के लिए पैसा देते हैं। मतलब रात की नींद भी उस महिला के लिए कमाई का जरिया बन गयी है। बस उसे अपने सोने की लाइव स्ट्रीम करनी होती है और बदले में कई लोग उसे पैसा देते हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्राजील की 32 वर्षीय इन्फ्लुएंसर

    हम जिस महिला की बात कर रहे हैं, वो है ब्राजील की एक 32 वर्षीय इन्फ्लुएंसर। उनका नाम है डेबोरा पिक्सोटो। उनका दावा है कि उनके फैंस उन्हें सोते हुए देखने के लिए पैसे देते हैं। वे अपने सोने की लाइम स्ट्रीम करती हैं और उसे अपने एक शो के तौर पर पेश करती हैं, जिनका उन्होंने ‘नाइट टाइम रियलिटी शो’ रखा है।

    कितनी होती है कमाई

    एक व्यक्ति उनके सोने की लाइव स्ट्रीम देखने के लिए 84 पाउंड (करीब 9,500 रुपये से अधिक) तक खर्च करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके शो के सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ रही है, जो इस समय 40 से अधिक हो चुकी है।

    इस तरह उन्हें महीने में 1 करोड़ रु से अधिक की कमाई हो रही है।

    ये भी पढ़ें - मोतीलाल ओसवाल के पसंदीदा मिडकैप स्टॉक्स, मुनाफे में 1164% तक की जोरदार उछाल, Q2 में शेयर मचाएंगे धमाल !

    बेहद लॉयल हैं दर्शक

    डेबोरा के अनुसार उनके सोने वाले शो के दर्शक बहुत लॉयल हैं, क्योंकि वे बार-बार उनके इस अनोखे शो का हिस्सा बनना चाहते हैं। उनके दर्शकों के लिए किसी ड्रामा या एक्शन के बजाय खामोशी काफी बड़ा आकर्षण है। उनके शो डेबोरा की प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा जाता है।

    और भी लोग कर रहे कमाई

    बता दें कि इससे पहले भी कई इंफ्लूएंसर के इसी तरह के अलग-अलग और अनोखे कंटेंट के जरिए कमाई करने की रिपोर्ट्स सामने आई हैं। आज के डिजिटल युग में ये कमाई का आसान और यूनीक वर्जन है। इसे लोग बिजनेस की तरह बढ़ावा देते हैं।