Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Borana Weaves IPO: आज शुरू होगा आईपीओ का सब्सक्रिप्शन, जानें प्राइस बैंड, लॉट साइज, GMP समेत सब-कुछ

    Updated: Tue, 20 May 2025 09:10 AM (IST)

    आज यानी 20 मई मंगलवार को Borana Weaves IPO का सब्सक्रिप्शन (Subscription) खुल जाएगा। इस आईपीओ के लिए 20 मई 2025 या 22 मई 2025 तक आवेदन किया जा सकेगा। आईपीओ के लिए आवेदन कल सुबह 10 बजे से गुरुवार शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा। इस आईपीओ का जीएमपी फिलहाल 64 रुपए चल रहा है। आइए इस आईपीओ से संबंधित सभी डिटेल्स देखते हैं।

    Hero Image
    आज से शुरू होगा इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन

    नई दिल्ली। Borana Weaves IPO आज 20 मई से आवेदन के लिए खुलेगा। निवेशक आज सुबह 10 बजे से लेकर गुरुवार शाम 5 बजे तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इस आईपीओ का लॉट साइज 69 शेयर्स का रखा गया है। नियमानुसार, कोई भी रिटेल निवेशक इसमें 2 लाख रुपये ज्यादा का आवेदन नहीं कर सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है प्राइस बैंड?

    कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 205 रुपये से लेकर 216 रुपये प्रति शेयर का रखा है। ओवर सब्सक्रिप्शन से बचने के लिए ज्यादा कीमत वाले प्राइस बैंड पर बोली लगा सकते हैं। कंपनी आईपीओ के जरिए अपने 67,08,000 शेयर्स इश्यू करने जा रही है।

    लॉट साइज और प्राइस बैंड के अनुसार निवेशकों को खरीदने के लिए इसमें लगभग 15 हजार रुपये निवेश करने होंगे। 69 शेयर्स के लॉट साइज का अर्थ हुआ कि निवेशकों को कम से कम 69 शेयर खरीदने होंगे। इन 69 शेयर्स की कीमत 69 x 205= 14,145 रुपये है।

    कितना मिल सकता है Borana Weaves IPO में फायदा?

    इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार Borana आईपीओ का जीएमपी (Grey Market Premium) फिलहाल 64 रुपये प्रति शेयर चल रहा है। जिसका मतलब हुआ कि ये कंपनी शेयर बाजार में 280 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट कर सकती है। निवेशकों को इससे 29 फीसदी मुनाफा मिल सकता है।

    कौन है Borana Weaves IPO का Registrar?

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इस कंपनी का Registrar Kfin Technologies limited को बनाया गया है। वहीं इसका बुक रनिंग लीड मैनेजर Beeline Capital advisor private limited को बनाया गया है।

    Borana Weaves क्या काम करती है?

    Borana Weaves गुजरात के सूरत में स्थित है। कंपनी ने 1975 में कारोबार शुरू किया था। ये कंपनी मुख्य तौर पर फैब्रिक इंडस्ट्री से जुड़ा काम करती है। यह फाइबर से लेकर फ़ैब्रिक तक का निर्माण करती है। इसमें बिना ब्लीच किए सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक भी शामिल है। इसका उपयोग अलग-अलग क्षेत्र जैसे कपड़े, इंटीरियर डिजाइन, होम डेकोर इत्यादि में किया जाता है।

    यह भी पढ़ें:-कौन सी कंपनियां दे रहीं सबसे ज्यादा डिविडेंड, देखें Top-10 dividend paying stocks की सूची