कौन सी कंपनियां दे रहीं सबसे ज्यादा डिविडेंड, देखें Top-10 dividend paying stocks की सूची
Top-10 dividend paying stocks शेयर बाजार में मुनाफा कमाने का तरीका सिर्फ शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी ही नहीं होता। बल्कि कंपनियों की ओर से शेयरहोल्डर्स को बांटे जाने वाले डिविडेंड से भी कई बार निवेशकों की अच्छी कमाई होती है। आइए देखते हैं कि कौन-सी कंपनी सबसे ज्यादा डिविडेंड दे रही है। डिविडेंड वह राशि होती है जो कोई कंपनी अपने मुनाफे में से शेयरधारकों को बांटती है।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में मुनाफा कमाने का तरीका सिर्फ शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी ही नहीं होता। बल्कि कंपनियों की ओर से शेयरहोल्डर्स को बांटे जाने वाले डिविडेंड से भी कई बार निवेशकों की अच्छी कमाई होती है। डिविडेंड वह राशि होती है, जो कोई कंपनी अपने मुनाफे में से शेयरधारकों को बांटती है।
आइए देखते हैं, Top-10 dividend paying stocks की सूची।
ऊपर बताई गई सभी कंपनियों में से टपारिया टूल्स सबसे ज्यादा डिविडेंड ऑफर कर रहा है। इस कंपनी के एक शेयर का दाम 19.96 रुपये है। ये कंपनी अपने शेयरधारकों को 200.4 फीसदी का डिविडेंड देती है। इसके अलावा मल्टीबेस इंडिया अपने शेयर होल्डर्स को 18.33 फीसदी का डिविडेंड देती है। इसके अलावा एमएसटीसी 7% का डिविडेंड दे रही है।
वहीं जागरण प्रकाशन अपने निवेशकों को 6.63 फीसदी का डिविडेंड दिया है। इसके अलावा कोल इंडिया भी 6.28 फीसदी डिविडेंड के रूप में दे रही है।
इसके साथ ही स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज और गुजरात पीपावाव, केसॉल्व्स इंडिया और ऑलडिजी टेक लगभग 4 फीसदी से ज्यादा का डिविडेंड दे रही है।
डिविडेंड पर कितना टैक्स लगता है?
यदि कोई भारतीय कंपनी डिविडेंड देती है तो उस पर आयकर दाता की इनकम स्लैब के अनुसार टैक्स लगता है। कंपनी डिविडेंड देते समय 10% टीडीएस काटकर ही भुगतान करती है। पैन न होने की स्थिति में 20% टीडीएस कटता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।