Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BOB और टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स समेत ये कंपनियां आज जारी कर सकती हैं पहली तिमाही के नतीजे, देखें पूरी लिस्ट

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 11:04 AM (IST)

    Q1 Results Today बैंक ऑफ बड़ौदा बालकृष्ण इंडस्ट्रीज गुजरात फ्लोरोकेमिकल लिमिटेड पंजाब एंड सिंध बैंक एफल इंडिया बलरामपुर चीनी मिल्स जेन टेक्नोलॉजीज मेघमनी फाइनकेम जयप्रकाश एसोसिएट्स नितिन स्पिनर्स टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स केएम शुगर मिल्स और जीपी पेट्रोलियम समेत कई कंपनियों की ओर से पहली तिमाही (June Quarter) के नतीजे जारी किए जाने हैं। (फोटो - जागरण फाइल)

    Hero Image
    आज कई कंपनियों की ओर से नतीजे जारी किए जाने हैं।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Q1 Results Today: भारतीय शेयर बाजारों में नतीजों का सीजन चल रहा है। एक के बाद एक बड़ी कंपनियों की ओर से जून तिमाही के नतीजे जारी किए गए हैं। अब तक जारी हुए नतीजों में कॉरपोरेट आय में इजाफा देखने को मिला है, जिसको शेयर बाजार से भी समर्थन मिलता दिखा और जुलाई में भारतीय बाजारों में तेजी देखी गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-सी कंपनियां आज जारी करेंगी नतीजे?

    शनिवार को भी कई कंपनियों की ओर से नतीजे जारी किए जाने वाले हैं। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, गुजरात फ्लोरोकेमिकल लिमिटेड, पंजाब एंड सिंध बैंक, एफल इंडिया, बलरामपुर चीनी मिल्स , जेन टेक्नोलॉजीज , मेघमनी फाइनकेम , जयप्रकाश एसोसिएट्स , नितिन स्पिनर्स , टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स, केएम शुगर मिल्स, जीपी पेट्रोलियम शामिल हैं।

    SBI Q1 तिमाही के नतीजे

    देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की ओर से कल जून तिमाही के नतीजे पेश किए गए थे। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 178.24 प्रतिशत बढ़कर 16,884 करोड़ रुपये हो गया है। इससे पहले पिछले साल समान अवधि में बैंक को 6,068 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

    एनआईआई यानी नेट इंटरेस्ट इनकम भी जून तिमाही में बढ़कर 38,905 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल समान अवधि में ये 31,196 करोड़ रुपये था।

    बैंक ऑफ बड़ौदा के पिछली तिमाही में नतीजे रहे थे दमदार

    सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने मार्च तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए थे। बैंक को मुनाफा मार्च तिमाही में 4,775 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.31 प्रतिशत था। वहीं, बैंक का एनआईआई 34 प्रतिशत बढ़कर 11,525 करोड़ रुपये हो गया है, जो इससे पहले की तिमाही में 8,612 करोड़ रुपये था।

     

    comedy show banner
    comedy show banner