Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप भी अमेजन-फ्लिपकार्ट से BNPL स्कीम में खरीदते हैं सामान, जानिए पैसे देने में हुई चूक तो क्या होंगे नुकसान

    बाय नाऊ पे लेटर एक क्रेडिट फैसिलिटी है इसलिए इसके पेमेंट में चूक या देरी से आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है। लेकिन अगर आप BNPL पेमेंट समय पर नहीं करते हैं तो आपसे लेट फीस ली जाती है। कई मामलों में फाइन के साथ ब्याज भी वसूला जाता है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Tue, 26 Aug 2025 03:18 PM (IST)
    Hero Image
    ई-कॉमर्स कंपनी अपने यूजर्स को BNPL की सुविधा ऑफर करती हैं।

    नई दिल्ली। देश में हर दिन करोड़ों लोग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट (Online Shopping) से सामान मंगाते हैं। खास बात है कि यहां आम दुकान के मुकाबले पेमेंट करने के कई ऑप्शन मिलते हैं, इनमें से एक BNPL (Buy Now Pay Later) होता है। पिछले कुछ सालों में इस पेमेंट ऑप्शन का क्रेज लोगों के अंदर तेजी से बढ़ा है। क्योंकि, इसमें क्रेडिट कार्ड की तरह सुविधा मिलती है। आप प्रोडक्ट खरीद लीजिए और उसका पेमेंट एक तय समय सीमा के अंदर कर दीजिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, कई यूजर्स अब भी यह जानना चाहते हैं कि क्या बीएनपीएल भुगतान में चूक आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करती है? आइये आपको देते हैं इसका जवाब

    BPNL से क्रेडिट स्कोर को क्या खतरा?

    चूंकि, 'बाय नाऊ पे लेटर' एक क्रेडिट फैसिलिटी है इसलिए इसके पेमेंट में चूक या देरी से आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है। दरअसल, बीएनपीएल लोन की रिपोर्ट भी क्रेडिट ब्यूरो को जाती है। आपके द्वारा लिया गया कोई भी BNPL लोन आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में क्रेडिट लाइन के रूप में दिखाई देता है।

    छोटी-सी उधारी के बड़े नुकसान

    बीएनपीएल, एक प्रकार छोटी-सी उधारी है, जो बिना किसी कागजी कार्यवाही के हो जाती है। इसमें भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड की तरह ही 15-45 दिनों की इंटरेस्ट-फ्री लोन अवधि भी है, इसलिए यह पेमेंट ऑप्शन लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है।

    लेकिन, अगर आप BNPL पेमेंट समय पर नहीं करते हैं, तो आपसे लेट फीस ली जाती है। वहीं, ज्यादा देरी होने पर कलेक्शन एजेंसी आपसे और मोटा फाइन व इंटरेस्ट वसूल सकती हैं और इसका बुरा असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है। लेट फीस व ब्याज के अलावा, BNPL का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि व्यक्ति को फिजूलखर्च की आदत लग जाती है और वह कर्ज का शिकार हो सकता है।

    बेहतर ढंग से कैसे करें BNPL का इस्तेमाल

    Buy Now Pay Later, एक सुविधाजनक पेमेंट ऑप्शन है बशर्ते कि आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से करें, खास तौर पर लेट फीस और इंटरेस्ट से बचने के लिए सभी भुगतान समय पर कर दें।