Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Government: 5 साल तक 15 करोड़ का ब्याज मुक्त लोन, इन लोगों को मिलेगा नीतीश सरकार की योजना का लाभ

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 02:09 PM (IST)

    भागलपुर जिले के किसानों को फसल बिक्री के लिए बाजार मिलेगा। धान और गेहूं की अधिक उपज होने से उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। चावल और फ्लावर मिल की स्थापना से स्थानीय किसानों से अनाज खरीदा जाएगा जिससे आय बढ़ेगी। राज्य सरकार ने कार्ययोजना तैयार की है और ऋण उपलब्ध कराने की योजना है।

    Hero Image
    5 साल तक 15 करोड़ का ब्याज मुक्त लोन

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर जिले के किसानों के लिए फसल की बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। यहां धान और गेहूं की उपज अधिक होने के कारण किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। साहुकार औने-पौने दामों पर अनाज खरीद रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चावल और फ्लावर मील की स्थापना से स्थानीय किसानों से अनाज की खरीदारी की जाएगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। राज्य सरकार ने इस दिशा में कार्ययोजना तैयार की है और इसके लिए स्टेट इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड का गठन किया गया है।

    सभी जिलों में उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन के साथ बैंक से ऋण उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। अगस्त के पहले सप्ताह में जिलास्तर पर इस योजना को लागू करने के लिए बैठक आयोजित की जाएगी।

    जिला उद्योग महाप्रबंधक खुशबू कुमारी ने बताया कि इस योजना के तहत 25 लाख रुपये से लेकर 200 करोड़ रुपये तक का ऋण प्राप्त किया जा सकता है। चावल और फ्लावर मिल के लिए 10 से 15 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना की विशेषता यह है कि पांच वर्षों तक ऋण पूरी तरह से ब्याज मुक्त रहेगा। महिला उद्यमियों के लिए सब्सिडी का प्रावधान भी है।

    प्लांट लगाने के लिए प्रोजेक्ट डिटेल रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी, जिसके आधार पर बैंक से ऋण आवंटन की स्वीकृति दी जाएगी। इच्छुक उद्यमी यदि भूमि के मालिक हैं, तो वहां प्लांट स्थापित कर सकते हैं। इससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा और बेरोजगारों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

    शिविर में उद्योग लगाने को पड़े 163 आवेदन

    भागलपुर जिले में उद्योग स्थापित करने के लिए पीएमईजीपी और पीएमएफएमई योजनाओं के तहत अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस संदर्भ में गोशाला और मायागंज स्थित जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में एक शिविर का आयोजन किया गया।

    शिविर में उद्योग महाप्रबंधक खुशबू कुमारी ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की और उद्योग स्थापित करने के लिए उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। इस शिविर में 163 व्यक्तियों ने उद्योग स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की और पीएमईजीपी तथा पीएमएफएमई के लिए आवेदन किया।

    भागलपुर को 63 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभाग के निर्देशानुसार चार गुणा आवेदन लेकर सूची विभाग को भेजी जानी है।

    इस योजना के तहत आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 है। इसके अतिरिक्त, प्रखंड स्तर पर भी शिविर आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से उद्योग स्थापित करने के लिए 25 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक का ऋण प्राप्त किया जा सकता है।