सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस राज्य में सरकार बिजनेस शुरू करने के लिए दे रही 10 लाख रुपये, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 08:00 PM (IST)

    Mukhyamantri Udyami Yojana Benefits हर राज्य सरकार अपनी जनता को आर्थिक सहायता देने के लिए कई तरह की योजनाओं की शुरुआत करते हैं। बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की शुरुआत कर दिया है। इस स्कीम में राज्य के युवा और महिला को कई तरह के लाभ मिलेंगे।

    Hero Image
    Bihar Govt Mukhyamantri Udyami Yojana: How to apply?

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। लोगों को आर्थिक तौर पर सुविधा देने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई तरह की योजना चलाते हैं। इसमें लोगों को कई तरह की सुविधा दी जाती है जिससे वो आर्थिक तौर पर सशक्त हो पाएं। इन योजना का उद्देश्य युवा और महिलाओं को रोजगार प्रदान करना होता है। बिहार सरकार ने युवा और महिला को आर्थिक तौर पर सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना शुरू किया है। इस स्कीम में अगर आप भी खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्कीम से जुड़ी कई बातें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में महिलाओं को खुद के पैर पर खड़े करने के लिए सरकार शिक्षा और गृह उद्योग कू तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। इसमें महिला आत्मनिर्भर बनेगी। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में महिला को 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। इन पैसों से वो कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

    इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको सरकार को आवेदन देना होगा। सबसे अच्छी बात ये है कि आपको इस योजना में सरकार को केवल 5 लाख रुपये ही वापस करने होंगे। ये पैसे भी आप एक समय के बाद वापस करेंगे। इस योजना का लाभ महिला के साथ युवा भी उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस स्कीम का लाभ पाने के लिए हमें कैसे आवेदन करना होगा।

    मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के निर्देश और शर्तें

    • इस योजना का लाभ केवल बिहार के स्थायी निवासी ही कर सकते हैं। इसका मतलब ये है कि अगर आप बिहार के निवासी है लेकिन दिल्ली या फिर कोई और राज्य में नौकरी कर रहे हैं तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
    • इस योजना में केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,कोई पिछड़ा वर्ग के निवासी, महिला व युवा ही आवेदन दे सकते हैं। अगर आप जनरल कैटेगरी के हैं या फिर 50 साल की आयु से ज्यादा हैं तो आप इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते हैं।
    • आपके पास 10+2, जिसे इंटरमीडिएट भी कहा जाता है होनी चाहिए। इसके साथ आपके पास आईटीआई, पॉलिटेक्निक, या फिर कोई प्रोफेशनल डिप्लोमा होना चाहिए। किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें उसके बारे में जरूर पता होना चाहिए।
    • अगर आप भी इन नियम और शर्तों को पूरा करते हैं तो आपको इस स्कीम में अवश्य आवेदन कर सकते हैं।

    आवेदन कैसे करें

    • आपको सबसे पहले मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करना है।
    • लॉग-इन करने के बाद आपको मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की फॉर्म खरीदना है। इसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स देनी होगी। जिसमें घर का पता, नाम, अकाउंट नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी देनी होगी।
    • इसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज किया है उस पर ओटीपी आएगा।
    • आपको ओटीपी दर्ज करने के बाद वो सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
    • इसके बाद आप सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें और आपका आवेदन फॉर्म जमा हो जाएगा।
    • आप इसके बाद आपने एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

    इस योजना में ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं

    आप इस योजना में अपना नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें आप अपनी बेकरी, बुटीक, तेल मिल, आचार- मसाला उत्पादन जैसे कई बिजनेस शुरू कर सकते है। आप पशु आहार, फर्नीचर, जूट क्राफ्ट, मधुबनी पेंटिंग जैसे कई और कला से जुड़े बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप इस तरह के कई बिजनेस को शुरू करके खुद को आत्मनिर्भर बना सकते हैं।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें