युवा करें स्वरोजगार, अनुदान देगी सरकार
- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मिलेगा लाभ - लाभार्थियों को आनलाइन करना होगा आवेदन जागरण्

- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मिलेगा लाभ
- लाभार्थियों को आनलाइन करना होगा आवेदन
जागरण संवाददाता, गाजीपुर : कोरोना काल के बाद फैली बेरोजगारी के बीच जिला उद्योग केंद्र बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी योजना लेकर आया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत युवा स्वरोजगार कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बैंक 25 लाख रुपये तक का ऋण मुहैया कराएंगे। इकाई लागत का अधिकतम 25 फीसद तक राशि सरकार अनुदान देगी। शेष बैंक ऋण को सामान्य ब्याज सहित पांच वर्ष में जमा करना होगा। इसके लिए जिला उद्योग केंद्र की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उद्योग क्षेत्र के लिए 10 लाख से अधिक तथा सेवा क्षेत्र के लिए पांच लाख रुपये से अधिक निवेश वाली इकाईयों के लिए न्यूनतम हाईस्कूल पास होना चाहिए, जिसमें जन्मतिथि का अंकन होना आवश्यक है। आवेदक की आयु एक अप्रैल 2022 को 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। योजनांतर्गत उद्योग क्षेत्र में अधिकतम 25 लाख एवं सेवा क्षेत्र में अधिकतम 10 लाख तक ऋण दिए जाने का प्रविधान है। वह किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्था का डिफाल्टर न हो। विशेष जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र लंका बाइपास से संपर्क किया जा सकता है।
---
आवेदन के लिए आवश्यक अभिलेख
ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान से निर्गत जनसंख्या प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, एक फोटो एवं शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र।
---
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिए बेरोजगार अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पात्र अभ्यर्थियों का चयन कर उनकी फाइल ऋण के लिए संबंधित बैंक को भेजी जाएगी। ऋण स्वीकृत होने के बाद अनुदान दिया जाएगा।
अजय कुमार गुप्ता, उपायुक्त उद्योग।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।