Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Beggars Corporation ने ONDC के साथ मिलकर लॉन्च किया ऑनलाइन स्टोर, भिखारियों को करेंगे सशक्त

    Updated: Thu, 23 May 2024 04:55 PM (IST)

    बेगर्स कॉरपोरेशन (Beggars Corporation) ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ मिलकर ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया। यह स्टोर भिखारियों को सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया है। इसमें भिखारियों द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट बेचे जाएंगे। यह स्टोर वाराणसी में लॉन्च हुआ है। बेगर कॉर्पोरेशन ने इस स्टोर को लेकर लिंक्डइन (LinkedIn) पर पोस्ट शेयर किया है।

    Hero Image
    Beggars Corporation ने ONDC के साथ मिलकर लॉन्च किया ऑनलाइन स्टोर

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। गरीबों और असहायों के लिए काम करने वाला संगठन बेगर्स कॉरपोरेशन (Beggars Corporation) ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ मिलकर ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया।

    यह स्टोर भिखारियों को सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया है, जिसमें उनके द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट बेचे जाएंगे। यह स्टोर वाराणसी में लॉन्च हुआ है। स्टोर के लॉन्च इवेंट में के मुख्य अतिथि आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक और भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार प्रोफेसर कृष्णमूर्ति वी सुब्रमण्यन थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगर कॉर्पोरेशन ने इस स्टोर को लेकर लिंक्डइन (LinkedIn) पर पोस्ट शेयर किया है। बेगर्स कॉर्पोरेशन और ONDC के इस ऑनलाइन स्टोर का उद्देश्य भिखारियों को उद्यमी बनाना है। ओएनडीसी के एमडी और सीईओ टी कोशी ने भी अपने लिंक्डइन पेज पर इसे लेकर पोस्ट किया है। उनका कहना है कि ओएनडीसी समाजिक बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को तैयार है।

    इस प्लेटफॉर्म की मदद से गरीब और असहाय लोग पूरे भारत में अपने उत्पाद बेच पाएंगे। इसके साथ ही वे बेगर कॉर्पोरेशन टीम की देखरेख में अपने कौशल को और अधिक विकसित कर उद्यमी बनेंगे। ओएनडीसी नेटवर्क का कस्टमर बेस बहुत बड़ा है, जिससे यह ऑनलाइन स्टोर बड़ी संख्या में ग्राहकों को आकर्षित करेगा।

    यह भी पढ़ें: New Rule from 1st June 2024: अगले महीने से बदल जाएंगे कई वित्तीय नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

    बेगर कॉर्पोरेशन के बारे में

    बेगर कॉर्पोरेशन की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, उनका संगठन गरीब और असहायों को आत्मविश्वासी और उद्यमी बनाने के लिए काम करता है। केंद्र और राज्य सरकारों के साथ कई गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम भी भिखारियों की समस्या का हल नहीं खोज पाए हैं।

    यह संगठन मानता है आर्थिक मदद गरीबी को जन्म देता है ऐसे में बेगर कॉर्पोरेशन का लक्ष्य है कि इन लोगों को सशक्त बनाकर इस समस्या को हल खोजना चाहता है। इस संगठन का मुख्यालय वाराणसी में है, जिसका उद्देश्य देश को भिखारी मुक्त बनाना है।

    ओएनडीसी के बारे में

    ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC), एक गैर-लाभकारी कंपनी है। यह भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) की एक पहल है।

    इसका लक्ष्य देश में ई-कॉर्मस का लोकतांत्रिकरण कर एक ऐसा सुविधाजनक मॉडल तैयार करना है, जो देश में रिटेल ई-कॉमर्स की पहुंच को बढ़ाना है। ओएनडीसी कोई एप्लिकेशन, प्लेटफॉर्म, मध्यस्थ या सॉफ्टवेयर नहीं है।

    यह सुविधाओं का एक सेट है जिसे ओपन, अनबंडल और इंटरोपेरेबल ओपन नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है।

    यह भी पढ़ें: एफडी तुड़वाने से बेहतर है FD Loan लेना, यहां जानें क्यों है फायदे का सौदा

     

    comedy show banner
    comedy show banner