Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mastercard पर प्रतिबंधों से RBL, Yes Bank और Bajaj Finserv सबसे ज्यादा प्रभावित

    बता दें कि HDFC Bank की 60 प्रतिशत कार्ड योजनाएं मास्टरकार्ड एमेक्स और डाइनर्स से जुड़ी हैं जबकि एक्सिस बैंक और ICICI Bank के लिए यह लगभग 35-36 प्रतिशत है। एचडीएफसी बैंक पहले से ही नए कार्ड जारी करने से प्रतिबंधित है

    By NiteshEdited By: Updated: Fri, 16 Jul 2021 09:53 AM (IST)
    Hero Image
    Bar on Mastercard YES Bank Bajaj Finserv RBL to be most affected

    नई दिल्ली, आइएएनएस। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मास्टरकार्ड को ऑन-बोर्डिग नए ग्राहकों से प्रतिबंधित कर दिया है, जिसके बाद को-ब्रांड पार्टनर सहित क्रेडिट कार्ड जारी करने वालों में RBL, Yes Bank और Bajaj Finserv सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। दरअसल, इन बैंकों की पूरी कार्ड योजनाएं मास्टरकार्ड से संबद्ध हैं, इसलिए ये सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। जापानी ब्रोकरेज नोमुरा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि RBI के इस कदम से इन तीन संस्थाओं पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

    बता दें कि HDFC Bank की 60 प्रतिशत कार्ड योजनाएं Master Card, एमेक्स और डाइनर्स से जुड़ी हैं, जबकि Axis Bank और ICICI Bank के मामले में यह लगभग 35-36 प्रतिशत है। HDFC Bank पहले से ही नए कार्ड जारी नहीं कर पा रहा, क्योंकि RBI ने बैंक पर नए कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है, इसलिए इस पर कम प्रभाव पड़ा है। दूसरी ओर, कोटक का कार्ड पोर्टफोलियो पूरी तरह से वीजा से संबद्ध है इसलिए इसे किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

    Axis Bank और ICICI Bank दोनों के मैनेजमेंट ने हाल के दिनों में Flipkart और Amazon के साथ अपने को-ब्रांडेड कार्ड के बारे में चर्चा की है, जो सबसे तेजी से बढ़ने वाली कार्ड योजनाएं हैं।

    Nomura ने कहा कि जबकि Amazon ICICI Card वीजा से संबद्ध है, Flipkart एक्सिस कार्ड मास्टरकार्ड से संबद्ध है और एक संभावित मध्यम अवधि का जोखिम है, इसलिए मौजूदा स्थिति को जारी रखना चाहिए।

    गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक ने बुधवार को मास्टरकार्ड एशिया/पैसिफिक पीटीई लिमिटेड को 22 जुलाई, 2021 से अपने सभी कार्ड उत्पादों (डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड) में नए ग्राहकों को शामिल करने से प्रतिबंधित कर दिया।

    RBI ने पहले अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक (एमेक्स) और डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल (डिस्कवर फाइनेंशियल सर्विसेज) दोनों पर समान प्रतिबंध लगाए थे।