Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो जाएं तैयार, बैंकों में मिलेगी 20 लाख लोगों को नौकरी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 10 Feb 2014 12:48 AM (IST)

    अगले पांच से दस साल में बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार के 20 लाख से ज्यादा नए अवसर पैदा होंगे। जानकारों के मुताबिक नए बैंक लाइसेंस जारी होने और बैंकों के विस्तार के लिए सरकार व रिजर्व बैंक के प्रयासों के चलते रोजगारों में यह वृद्धि होगी। सरकारी क्षेत्र के बैंकों में भर्तियों में और तेजी आएगी। अगले कुछ सालों में इन बैंकों के

    नई दिल्ली। अगले पांच से दस साल में बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार के 20 लाख से ज्यादा नए अवसर पैदा होंगे। जानकारों के मुताबिक नए बैंक लाइसेंस जारी होने और बैंकों के विस्तार के लिए सरकार व रिजर्व बैंक के प्रयासों के चलते रोजगारों में यह वृद्धि होगी। सरकारी क्षेत्र के बैंकों में भर्तियों में और तेजी आएगी। अगले कुछ सालों में इन बैंकों के करीब आधे कर्मचारी रिटायर होने वाले हैं। इसलिए इन बैंकों में पांच से सात लाख लोगों की भर्तियां होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचआर फर्म रेंडस्टैड इंडिया के मुताबिक अगले एक दशक में बैंकिंग क्षेत्र में सात से 10 लाख रोजगार के अवसर मिलेंगे। वर्ष 2014 में यह सेक्टर सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाला क्षेत्र रहेगा। मणिपाल एकेडमी ऑफ बैंकिंग का कहना है कि नए और मौजूदा बैंकों में अगले पांच साल में 18 से 20 लाख रोजगार के अवसर निर्मित होंगे।

    पढ़ें: बैंकों में रहेगी दो दिन की हड़ताल

    पिछले साल बैंकों में नौकरियों के लिए चार लाख लोगों ने आवेदन किए थे। इनमें सरकारी क्षेत्र के बैंकों ने 60 से 70 हजार लोगों की भर्तियां की हैं। निजी क्षेत्र के बैंकों में 40 हजार नए कर्मियों की भर्ती हुई है। बैंकिंग के विस्तार से इस सेक्टर की सहायक सेवाओं के क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होंगे।