सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक ऑफ इंग्लैंड ने इंटरेस्ट रेट में की कटौती, घटकर 5 प्रतिशत हुई ब्याज दरें

    Updated: Thu, 01 Aug 2024 07:39 PM (IST)

    बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरों में कटौती का एलान किया है। मौजूदा कटौती के बाद ब्याज दरें 16 साल बाद शीर्ष स्तर से नीचे आ गई हैं। मौद्रिक नीति का एलान ...और पढ़ें

    Hero Image
    गवर्नर एंड्रयू बेली ने किया ब्याज दरों में कटौती का समर्थन

    रॉयटर्स, इंग्लैंड। बैंक ऑफ इंग्लैंड (BoE) ने ब्याज दरों में कटौती की है। कटौती के बाद दरें 16 साल के शीर्ष स्तर से नीचे आ गई हैं। ब्याज दरें क्वार्टर प्वॉइंट घटकर 5 प्रतिशत हो गई हैं। गवर्नर एंड्रयू बेली ने इसके समर्थन में थी। हालांकि ब्याज दरों में कटौती का फैसला वोटिंग के आधार पर किया गया। समिति के 5 सदस्य ब्याज दरें कम करने के पक्ष में थे। वहीं 4 सदस्यों का मानना था कि महंगाई दर अभी पर्याप्त कम नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्याज दरें कम करने को लेकर गवर्नर ने कहा कि BoE की मौद्रिक नीति समिति आगे बढ़ने में सावधानी बरतेगी। हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि मुद्रास्फीति कम रहे, और ब्याज दरों में बहुत जल्दी या बहुत अधिक कटौती न करने के लिए सावधान रहें।

    बाजार ने किया समर्थन

    BoE के ब्याज दरें कम कम करने का इंग्लैंड के शेयर बाजार का समर्थन मिला है। ब्लू-चिप FTSE 100 के शेयरों में 0.3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इसके साथ ही FTSE 250 मिडकैप इंडैक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है। यह पिछले दो सालों में सबसे ज्यादा है।

    नवंबर तक हो सकती है अगली कटौती

    मिजुहो बैंक के इकोनोमिस्ट कोलिन अशीर ने बैंक रेट में कटौती को लेकर कहा कि यदि आप गवर्नर बेली द्वारा तैयार की गई सुर्खियों को देखें; बहुत जल्दी या बहुत अधिक कटौती करने पर सावधानी, तो मुझे लगता है कि वे कटौती की स्थिर तिमाही गति को देख रहे हैं।

    कोलिन आगे कहते है कि आने वाले दिनों में मैक्रो इकोनॉमिक डेवलपमेंट भी देखने को मिलेंगे। इसलिए संभवतः नवंबर में अगली कटौती की उम्मीद कर रहा हूं।

    यह भी पढ़ें: Budget 2024: सेविंग अकाउंट मिलने वाले ब्याज पर बढ़ेगी टैक्स छूट की सीमा? जनता के साथ बैंकों को भी होगा फायदा

    यह भी पढ़ें: हर स्मॉल सेविंग स्कीम पर सरकार देती है अलग ब्याज, SSY, PPF या फिर किस योजना में करें निवेश

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें