Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank of Baroda ने लॉन्च की Video Re-KYC, बिना बैंक जाए आसानी से कर सकेंगे अपडेट्स

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 07:08 PM (IST)

    बैंक ऑफ बड़ौदा ने मंगलवार को वीडियो री-केवाईसी लॉन्च किया जो व्यक्तिगत निवासी ग्राहकों को ब्रान्च में आए बिना अपने know Your Customer (केवाईसी) दस्तावेजों के पिरियोडिक अपडेशन को पूरा करने का एक वैकल्पिक तरीका देगा। वीडियो केवाईसी सुविधा का लाभ उठाने के लिए कस्टमर्स को 18 वर्ष से अधिक आयु का भारतीय निवासी होना चाहिए और उनके पास अपना आधार नंबर और मूल पैन कार्ड होना चाहिए।

    Hero Image
    Bank of Baroda ने लॉन्च की Video Re-KYC, जानिए कैसे करेगा काम

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहको की सुविधा के लिए 'वीडियो री-केवाईसी' लॉन्च किया है। यह केवाईसी करने का एक आधुनिक तरीका है। पहले ग्राहक को केवाईसी करने के लिए बैंक जाना होता था। इसके अलावा नेट बैंकिंग के जरिये भी केवाईसी किया जा सकता है। वीडियो री-केवाईसी एक तरह के डिजिटल तरीका है। इसके जरिये बड़ी आसानी से विडियों कॉल के जरिये केवाईसी की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सुविधा का लाभ वही ग्राहक उठा सकते हैं जिनकी आयु 18 साल से अधिक हो। इसके अलावा वह भारत के निवासी होने चाहिए। ग्राहक जब भी वीडियो री-केवाईसी करवाएं उस समय उनके पास आधार नंबर और मूल पैन कार्ड होना चाहिए।

    कैसे होगा वीडियो री-केवाईसी

    वीडियो री-केवाईसी के लिए ग्राहक को बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यह जाकर उन्हें कुछ बुनियादी जानकारी दमा करनी होगी।

    इसके बाद वह वीडियो री-केवाईसी के लिए आवेदन दे सकते हैं। जैसे ही ग्राहक का ऑनलाइन आवेदन जमा हो जाता है उसके बाद बैंक कार्यकारी के साथ वीडियो केवाईसी कॉल आयोजित की जाएगी। इस विडियो कॉल में ग्राहक का पैन कार्ड (), खाली सफेद कागज और नीला या काले पेन की जरूरत होगी।

    किस दिन कर सकते हैं वीडियो री-केवाईसी

    कोई भी बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक कार्य दिवसों पर सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वीडियो री-केवाईसी करवा सकता है। जैसे ही वीडियो री-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होती है उसके बाद ग्राहक की सारी जानकारी बैंक के रिकॉर्ड में अपडेट किया जाएगा। इसके बाद ग्राहक के पास पुष्टिकरण के लिए मैसेज भी आएगा।

    बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने एक बयान में कहा कि जिन ग्राहकों का री-केवाईसी बकाया है, वे शाखा में आए बिना कुछ ही मिनटों में अपना वीडियो केवाईसी पूरा कर सकते हैं।

    केवाईसी क्यों जरूरी है

    आपको बता दें कि केंद्रीय बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वह ग्राहक का केवाईसी जरूर करवाएं। बैंक को ग्राहकों को केवाईसी अपडेट होने पर तुरंत अपने केवाईसी दस्तावेजों को बैंक में अपडेट करना होगा। वीडियो री-केवाईसी सुविधा का रोल-आउट प्रक्रिया को बहुत आसान है। यह ग्राहक के अनुभव को बेहतर बनाता है।