Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank Holidays in April 2023: जल्द निपटा लें काम, अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 01 Apr 2023 08:55 AM (IST)

    Bank Holidays list in April 2023 अप्रैल में कई क्षेत्रीय और राष्ट्रीय त्योहार पड़ रहे हैं। इस कारण बैंक पूरे 15 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आप किसी जरूरी काम को टालते नजर आ रहे हैं तो उसे तुरंत निपटा लें। (जागरण ग्राफिक्स)

    Hero Image
    Bank Holidays list in 1 April 2023

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है। आज यानी एक अप्रैल से कई अहम बदलाव लागू होने वाले हैं। साथ ही बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट भी जारी हो गई है। ऐसे अगर आपको बैंकिंग से जुड़ा कोई काम है, तो इन छुट्टियों के मुताबिक ही अपनी योजाना बनाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

    बैंकिंग हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार के साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियों को मिलाकर अप्रैल में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे।

    अप्रैल में बैंक महावीर जयंती, बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन, गुड फ्राइडे, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती, संक्रांति/बीजू महोत्सव/बिसू महोत्सव, तमिल नववर्ष दिवस, विशु/बोहाग बिहू, बंगाली नव वर्ष दिवस (नबबरशा), शब-एल-कद्र, ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमात-उल-विदा और रमजान ईद (ईद-उल-फितर) पर बंद रहेंगे।

    इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

    • 1 अप्रैल (शनिवार) - वर्षिक खाते बंद होने के कारण (मिजोरम, चंडीगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश) को छोड़कर बैंक बंद रहेंगे।
    • 4 अप्रैल (मंगलवार)- महावीर जयंती के अवसर पर गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, राजस्थान, लखनऊ, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड में बैंक बंद रहेंगे।
    • 5 अप्रैल (बुधवार)- बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन के मौके पर हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।
    • 7 अप्रैल (शुक्रवार) - गुड फ्राइडे के अवसर पर त्रिपुरा, गुजरात, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर को छोड़कर अधिकांश राज्यों में बैंकों का अवकाश रहेगा।
    • 14 अप्रैल (शुक्रवार) - डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती/बोहाग बिहू/चिराओबा/वैसाखी/बैसाखी/तमिल नव वर्ष दिवस/महा बिसुभा संक्रांति/बीजू महोत्सव/बिसू महोत्सव पर बैंक बंद रहेंगे।
    • 15 अप्रैल (शनिवार)- विशु/बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष दिवस (नबवर्ष) के मौके पर त्रिपुरा, असम, केरल, बंगाल, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं।
    • 18 अप्रैल (मंगलवार) - शब-ए-कद्र- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
    • 21 अप्रैल (शुक्रवार)- ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमत-उल-विदा के मौके पर त्रिपुरा, जम्मू और श्रीनगर, केरल में बैंक बंद हैं।
    • 22 अप्रैल (शनिवार) - रमजान ईद (ईद-उल-फितर) और चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद के रहेंगे।

     

    comedy show banner