Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank Holiday Tomorrow: इस राज्य में लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, क्या है छुट्टी की वजह?

    Updated: Thu, 08 May 2025 11:48 AM (IST)

    कल यानी 9 मई शुक्रवार के दिन बैंक बंद (Bank Holiday Tomorrow) रहेंगे। इस दिन पश्चिम बंगाल के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं। क्योंकि इस दिन रवींद्रनाथ टैगोर जयंती मनाई जाएगी। चलिए जानते हैं कि इस महीने और कब-कब बैंक बंद (Bank Holiday May 2025) रहने वाले हैं। अगर आपके शहर भी बैंक क्लोज रहते हैं तो ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकते हैं।

    Hero Image
    लगातार तीन दिन इस राज्य में बैंक क्लोज रहेंगे

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 9 मई यानी शुक्रवार के दिन पश्चिम बंगाल में रवींद्रनाथ टैगोर जयंती के कारण सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। इस दिन पश्चिम बंगाल में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं सरकारी दफ्तरों में भी कोई काम नहीं होगा। इसके साथ ही कल पश्चिम बंगाल के प्राइवेट और सरकारी बैंक क्लोज रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल में लगातार तीन दिन बंद रहेंगे

    कल यानी 9 मई के दिन पश्चिम बंगाल के बैंक बंद रहने वाले हैं। इस दिन किसी भी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में काम नहीं होगा। वहीं 10 और 11 मई के दिन भी यहां बैंक क्लोज रहने वाले हैं। 10 और 11 मई को दूसरा शनिवार और रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गाइडलाइन्स के अनुसार देश के सभी सरकारी बैंक दूसरे और चौथे शनिवार और प्रत्येक रविवार के दिन क्लोज रहेंगे। इन दिनों बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहती है।

    मई में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

    आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इस महीने 12 दिन तक बैंक क्लोज रहेंगे। इसमें साप्ताहिक छुट्टियों को शामिल किया गया है। चलिए इसकी पूरी लिस्ट देखते हैं।

    12 मई - इस दिन देश में बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाएगी। इस वजह से बेलापुर, कोलकाता, देहरादून, जम्मू, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली, रायपुर, शिमला, रांची, ईटानगर, कानपुर, रांची, शिमला में बैंक क्लोज रहेंगे।

    16 मई- इस दिन राज्य दिवस के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहने वाले हैं।

    26 मई- काजी नजरुल इस्लाम जयंती के कारण अगरतला में सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।

    29 मई- महाराणा प्रताप जयंती की वजह से शिमला में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे।

    ऑनलाइन बैंकिंग का उठाए फायदा

    अगर आपके राज्य में बैंक किसी कारण वर्ष बंद रहते हैं, तो आप ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग का लाभ ले सकते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग के आने से बैंक से जुड़े कई काम घर बैठे ही किए जा सकते हैं। जैसे यूपीआई के जरिए आप 1 लाख रुपये तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसे एकमुश्त या किस्तों में भेजा जा सकता है। वहीं आज कई बैंक एफडी और कई स्कीम में अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन सर्विस का विकल्प देती है। 

    यह भी पढ़ें:-Fake News: ATM कार्ड सुरक्षा को लेकर फैल रही है फेक न्यूज, PIB ने किया खुलासा

     

    comedy show banner
    comedy show banner