Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fake News: ATM कार्ड सुरक्षा को लेकर फैल रही है फेक न्यूज, PIB ने किया खुलासा

    Updated: Wed, 07 May 2025 05:06 PM (IST)

    एटीएम कार्ड को डेबिट कार्ड भी कहा जाता है। इसके बिना आप एटीएम से कैश नहीं निकाल सकते। इसके इस्तेमाल में हमेशा सावधानी बरतना जरूरी है। एटीएम कार्ड इस्तेमाल को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल जा रही थी। इसी को लेकर पीआईबी ने खुलासा किया है। चलिए इस पोस्ट के बारे में डिटेल में जानते हैं।

    Hero Image
    ATM कार्ड सुरक्षा को लेकर फैल रही है फेक न्यूज

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में सोशल मीडिया पर एटीएम कार्ड इस्तेमाल को लेकर एक फेक न्यूज फैल रही थी। इस पोस्ट में कहा जा रहा था कि अगर लोग एटीएम के जरिए होने वाली पैसे की चोरी से बचना चाहते हैं, तो कार्ड डालने से पहले दो बार Cancel बटन दबाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा कर आप किसी भी फ्रॉड या धोखाधड़ी से बच सकते हैं। लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही निकली।

    PIB ने क्या किया खुलासा?

    पीआईबी (प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो) ने सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस पोस्ट को फेक बताया है। पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में कहा है कि पोस्ट में बताई गई स्टेटमेंट गलत है।

    Cancel का क्या होता है उपयोग?

    एटीएम पर दिए गए कैंसिल ऑप्शन का उपयोग ट्रांसजेक्शन कैंसिल करने के लिए किया जाता है। ऐसी ट्रांसजेक्शन जिसे आपने शुरू तो किया, लेकिन किसी कारण से आप इसे पूरा नहीं करना चाहते। तब आपको कैंसिल का बटन दबाना चाहिए।

    कैसे करें ATM कार्ड का बचाव?

    • एटीएम कार्ड का बचाव करने के लिए आपको कई तरह की सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
    • एटीएम मशीन का उपयोग करने से पहले स्कीमर चेक करें।
    • फिर पिन दर्ज करने से पहले इसे छुपाएं।
    • एटीएम के जरिए कितना कैश निकाला गया है, इसकी सूचना एसएमएस के जरिए भी मिल जाती है। इस सर्विस को हमेशा चालू रखें।
    • ट्रांसजेक्शन पूरी होते ही कार्ड निकाल लें।
    • इस तरह आप एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते वक्त बचाव कर भविष्य में होने वाली परेशानी से बच सकते हैं।

    23 रुपये हुई ट्रांसजेक्शन फीस

    पिछले महीने आरबीआई ने ट्रांसजेक्शन फीस की लिमिट को 21 रुपये से बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया है। अगर आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल लिमिट से ज्यादा करते हैं, तो आपको ट्रांसजेक्शन देनी पड़ती है। ये ट्रांसजेक्शन चार्ज प्रति निकासी पर लिया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान से युद्ध की आहट के बीच विदेशी निवेशकों ने बढ़ाई खरीदारी या निकाल लिए पैसे? पढ़ें पूरी डिटेल