Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank Holiday on 17 July 2024: आज इन शहरों में नहीं खुला है बैंक, चेक करें RBI बैंक हॉलिडे लिस्ट

    Bank Holiday on 17 July 2024 अगर आप किसी काम से बैंक जाने वाले हैं तो रुकें। आज कई शहरों में बैंक बंद है। दरअसल मुहर्रम के अवसर पर कई शहरों में बैंक हॉलिडे है। आपको बैंक जाने से पहले जरूर चेक कर लेना चाहिए कि कहीं आपके शहर में तो आज बैंक की छुट्टी नहीं है। पढ़ें पूरी खबर...

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 17 Jul 2024 09:00 AM (IST)
    Hero Image
    क्या आज सभी बैंकों में हैं Bank Holiday

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज देश के कई शहरों में बैंक बंद रहने वाला है। दरअसल, आज मुहर्रम (Muharram 2024) के मौके पर बैंक हॉलिडे हैं। हालांकि, कई शहरों में बैंक आज भी खुले हैं। ऐसे में आपको आज बैंक जाने से पहले एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List 2024) जरूर चेक कर लेना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी होती है। आप आरबीआई की वेबसाइट से भी बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर सकते हैं।

    आज इन शहरों में बंद हैं बैंक

    भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार 17 जुलाई 2024 यानी आज मुहर्रम के साथ आशूरा, यू तिरोज सिंग त्योहार भी है। इस मौके पर आज पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, मेघालय, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा के बैंकों में छुट्टी है। इसका मतलब है कि इन राज्यों के अलावा बाकी राज्यों के बैंक आज खुले हैं।

    यह भी पढ़ें- चांदी के गहनों पर भी हॉलमार्क की गारंटी देने की तैयारी, 2021 में सोने के लिए हुआ था अनिवार्य

    जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

    • 17 जुलाई के अलावा 3 दिन और बैंक की छुट्टी रहने वाली है।
    • 21 जुलाई को रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
    • 27 जुलाई को चौथा शनिवार है। इस वजह से इस दिन पूरे देश के बैंकों में छुट्टी हैं।
    • 28 जुलाई को रविवार है। इस दिन भी देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

    ये सर्विस रहेगी चालू

    बैंक बंद होने के बावजूद बैंक की कई सर्विस चालू रहती है। बैंक हॉलिडे के दिन आप एटीएम की सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा नेट बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग का भी लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि नेट बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा चौबीस घंटे उपलब्ध रहती है। ग्राहक यूपीआई पेमेंट का भी इस्तेमाल कभी भी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली- चेन्नई समेत बाकी शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट