Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eid al-Adha 2024: ईद-उल-अजहा के मौके पर आज Bank रहेंगे बंद, लेकिन इन शहरों में नहीं है बैंक की छुट्टी

    Updated: Mon, 17 Jun 2024 09:42 AM (IST)

    आज भारत भर में ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है। भारत में त्योहारों के मौके पर बैंक हॉलिडे रहता है। ऐसे में आज भी मुस्लिम समुदाय से जुड़े इस बड़े पर्व पर बैंकिंग कामकाज नहीं होगा। देश के ज्यादातर राज्यों में आज बैंक बंद रहेंगे। हालांकि तीन शहरों में आज भी बैंकिंग कामकाज रोजाना की तरह चलता ही रहेगा।

    Hero Image
    Eid al-Adha 2024: ईद-उल-अजहा के मौके पर आज नहीं होगा बैंकिंग कामकाज

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज, 17 जून 2024 को देशभर में ईद-उल-अजहा यानि बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। यह त्योहार मुस्लिम समुदाय से जुड़ा है। हालांकि, इस त्योहार के मौके पर देश भर के ज्यादातर राज्यों में आज बैंक हॉलिडे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन शहरों में खुले रहेंगे आज बैंक

    ईद-उल-अजहा के मौके पर भारत के तीन उत्तर-पूर्वी शहरों में बैंक खुले रहेंगे। यानी बैंकिंग कामकाज चलता रहेगा।

    अगर आप भी सोमवार को देखते हुए कुछ बैंकिंग कामकाज बैंक जाकर निपटाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की साबित होने वाली है।

    इस आर्टिकल में उन सभी राज्यों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जहां, आज के दिन बैंक बंद रहेंगे। इसी के साथ उन तीन शहरों के भी नाम बता रहे हैं, जहां आज बैंक हॉलिडे नहीं रहेगा।

    आरबीआई जारी करता है बैंक हॉलिडे लिस्ट

    बता दें, बैंक हॉलिडे को लेकर देश का केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक लिस्ट जारी करता है।

    इस लिस्ट में राज्यों और उनके शहरों के साथ किसी खास दिन को लेकर बैंक हॉलिडे की जानकारी पहले ही दे दी जाती है।आरबीआई की वेबसाइट पर बैंक हॉलिडे की इस लिस्ट को आप भी चेक कर सकते हैं।

    इसके लिए आप आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx )पर क्लिक कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Eid Stock Market Holiday 2024: दो दिन बंद रहने के बाद कल भी नहीं खुलेगा शेयर बाजार, सोमवार को नहीं होगी ट्रेडिंग

    इन शहरों में बंद रहेंगे आज बैंक (Bank Holiday 17 June 2024)

    • अगरतला
    • अहमदाबाद
    • बेलापुर
    • बेंगलुरु
    • भोपाल
    • भुवनेश्वर
    • चंडीगढ़
    • चेन्नई
    • देहरादून
    • गुवाहाटी
    • हैदराबाद - आंध्र प्रदेश
    • हैदराबाद - तेलंगाना
    • इम्फाल
    • जयपुर
    • जम्मू
    • कानपुर
    • कोच्चि
    • कोहिमा
    • कोलकाता
    • लखनऊ
    • मुंबई
    • नागपुर
    • नई दिल्ली
    • पणजी
    • पटना
    • रायपुर
    • रांची
    • शिलांग
    • शिमला
    • श्रीनगर
    • तिरुवनंतपुरम

    इन तीन शहरों में खुले रहेंगे आज बैंक

    • आइजोल
    • ईटानगर
    • गंगटोक

    ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से बचाने के लिए सरकार ने पेश किया नया मास्टर प्लान, 160 नंबर से आने वाले कॉल की झट से होगी पहचान