Bank Account खुलवाने से पहले जरूर करें ये सवाल, वरना खाते से कटते रहेंगे पैसे
Bank Account Opening Tips क्या आप बैंक में खाता खुलवाने की सोच रहे हैं? खाता खुलवाते समय बैंक के चार्ज शर्तें और ब्याज दरों के बारे में पूछताछ करना ज़रूरी है। न्यूनतम बैलेंस बचत खाते पर ब्याज दर और ब्याज का पैसा कब मिलेगा जैसे सवाल पूछें। FD पर ब्याज दर और समय से पहले पैसे निकालने पर लगने वाले जुर्माने के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें।

क्या आप बैंक में खाता खुलवाने (New Customer Banking Tips) की सोच रहे हैं। यदि हां तो यह लेख आर्टिकल आपके काम में आ सकती है। जब आप खाता खुलवा रहे हों तो कुछ 5 जरूरी सवाल अपनी तरफ से भी पूछ लेना चाहिए।
क्योंकि बैंक कई तरह की सर्विस के लिए चार्ज ले सकता है, चाहे वह फीस हो या फिर किसी दूसरे तरह के चार्ज हों। यही वजह है कि खाते (Bank Account Opening Tips) से जुड़े चार्ज, शर्त और ब्याज दरों के बारे में अच्छे से पड़ताल (bank account safety tips) करना बहुत जरूरी है। यह आपको बाद में किसी तरह के गैर जरूरी बोझ से बचा सकती हैं।
1. न्यूनतम बैलेंस कितना हो
बैंक से यह पूछे कि यदि किसी वजह से खाते में जमा पैसा न्यूनतम जमा राशि से कम हो जाती है, तो बैंक कितना जुर्माना वसूलेगा। यह एक बहुत जरूरी सवाल है।
2. बचत खाते में कितना मिलेगा ब्याज
बचत खाता खुलवाने पर जमा राशि पर बैंक से कितना ब्याज मिलेगा यह सवाल भी जरूर करें। ब्याज की दर और चार्ज के विषय में सभी बैंकों की नीतियां एक समान नहीं होती हैं। अमूमन बचत खाते पर करीब 3.5 फीसदी तक ब्याज मिलता है। यह औसत जमा राशि पर तय होती है।
3. ब्याज का पैसा कब मिलेगा
ज्यादातर बैंक हर तिमाही पर ब्याज देते हैं और कुछ हर महीने। ऐसे में आप अपने बैंक से ये जानकारी ले सकते हैं।
4. फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज कितना होगा
FD पर ब्याज दर जानने के अलावा, यह भी जानें कि यदि आपको मेच्योर डेट से पहले पैसों की जरूरत है, तो बैंक कितना जुर्माना लेगा। वरिष्ठ नागरिकों पूछना चाहिए कि बैंक आपको अतिरिक्त ब्याज देगा या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।