बड़ी तेजी के बाद बंधन बैंक के शेयरों में लगाना चाहिए पैसा? एक्सपर्ट ने दिया जवाब, टारगेट और स्टॉपलॉस बताया
Bandhan Bank Shares बड़ी तेजी के बाद भी मार्कट एक्सपर्ट जिगर पटेल को मौजूदा स्तरों पर बंधन बैंक का शेयर निवेश के लिए आकर्षक लग रहा है। हालाँकि उन्होंने कहा कि यहां थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि ₹189 का लेवल इस स्टॉक के लिए अहम रेजिस्टेंस है। अगर यह लेवल टूटता है तो शेयर में अच्छी तेजी आ सकती है।

नई दिल्ली। बंधन बैंक के शेयरों में पिछले कई सप्ताह से लगातार तेजी देखने को मिली है। आरबीआई की पॉलिसी आने के बाद कंपनी के शेयरों में और तगड़ा उछाल आया है, और यह 188 रुपये के स्तर के करीब पहुंच गए हैं। अब सवाल है कि क्या बंधन बैंक के शेयर अपना 52 वीक हाई, 222 रुपये के स्तर को तोड़ेंगे।
निवेशकों के इस सवाल का जवाब मार्केट एक्सपर्ट जिगर पटेल ने दिया है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर, जिगर पटेल ने बंधन बैंक के शेयरों पर अहम लेवल बताए हैं।
बंधन बैंक के शेयरों पर टारगेट प्राइस
जिगर पटेल ने कहा, "मौजूदा स्तरों पर बंधन बैंक का शेयर आकर्षक लगता है। हालाँकि, यहां थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि ₹189 का लेवल इस स्टॉक के लिए अहम रेजिस्टेंस है। इस स्तर पर शेयर को मजबूत प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है।"
उन्होंने कहा कि अगर बंधन बैंक का शेयर ₹189 से ऊपर बंद होता है तो ₹215 तक इसका भाव जा सकता है। वहीं, नीचे की ओर, ₹170 के पास शेयर का मजबूत सपोर्ट है। ऐसे में इस शेयर में लंबी अवधि के लिए नई खरीदारी ₹189 से ऊपर ही लेनी चाहिए।
एक साल में दिया नेगेटिव रिटर्न
बंधन बैंक के शेयरों ने पिछले एक साल में 8 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न डिलीवर किया है। जुलाई 2024 से इस बैंक शेयर में 222 रुपये के भाव से लगातार बिकवाली देखने को मिली, और इसने 128 रुपये का स्तर छू लिया था। फिलहाल, बंधन बैंक के शेयरों का भाव 182.33 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।