Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Finserv का मुनाफा पहली तिमाही में 31% घटा, जानिए क्या रही इस गिरावट की वजह

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jul 2021 05:54 PM (IST)

    Bajaj Finserv Ltd ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ में 31 फीसद की गिरावट की सूचना दी। कंपनी को इस साल अप्रैल से जून तिमाही के बीच 833 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।

    Hero Image
    कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,215 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

    नई दिल्ली, पीटीआइ। Bajaj Finserv Ltd ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ में 31 फीसद की गिरावट की सूचना दी। कंपनी को इस साल अप्रैल से जून तिमाही के बीच 833 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,215 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल एकीकृत आय भी घटकर 13,949 करोड़ रुपये पर रह गई। वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 14,192 करोड़ रुपये की एकीकृत आमदनी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Finserv के एकीकृत आंकड़े में कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों Bajaj Finance Ltd (BFL), Bajaj Allianz General Insurance Company Ltd (BAGIC) और Bajaj Allianz Life Insurance Company Ltd (BALIC) के रिजल्ट्स शामिल हैं।

    (यह भी पढ़ेंः RBI Alert! 1 अगस्त से एटीएम से कैश निकालना हो जाएगा महंगा, इन Transactions पर भी देना होगा ज्यादा शुल्क)

    सभी कंपनियों के अलग-अलग आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य तिमाही के दौरान Bajaj Finance का एकीकृत शुद्ध लाभ 4.2 फीसद के इजाफे के साथ 1,002 करोड़ रुपये रहा।

    इसी तरह BAGIC ने पहली तिमाही में 8.4 फीसद की गिरावट के साथ 362 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की सूचना दी है। BALIC का शुद्ध लाभ 35.4 फीसद की कमी के साथ 84 करोड़ रुपये पर रह गया।

    जानिए मुनाफे में कमी की वजह

    Bajaj Finserv ने कहा है कि लोन से होने वाले घाटे और तिमाही के दौरान प्रोविजनिंग को बढ़ाकर 1,750 करोड़ रुपये कर दिया गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1,686 करोड़ रुपये का था।

    Bajaj Finserv ने कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) ने कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी Bajaj Finserv Direct Limited में 342 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।