Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बजाज ने बंद की डिस्कवर 125 एसटी की बिक्री

    By Edited By:
    Updated: Wed, 30 Apr 2014 12:23 PM (IST)

    बजाज ऑटो ने डिस्कवर 125 एसटी की बिक्री बंद कर दी है। ऑटोमोबाइल उद्योग से संबंधित खबरें देने वाली वेबसाइटों के मुताबिक कंपनी ने दो साल पहले ही डिस्कवर 125 एसटी को लांच किया था लेकिन बिक्री लक्ष्य से कम रहने के कारण इसे बंद किया जा रहा है। इस बाइक में 124.6 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन, 13 पीएस का पावर, 5-स्पीड गियरबॉक्

    नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने डिस्कवर 125 एसटी की बिक्री बंद कर दी है। ऑटोमोबाइल उद्योग से संबंधित खबरें देने वाली वेबसाइटों के मुताबिक कंपनी ने दो साल पहले ही डिस्कवर 125 एसटी को लांच किया था लेकिन बिक्री लक्ष्य से कम रहने के कारण इसे बंद किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बाइक में 124.6 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन, 13 पीएस का पावर, 5-स्पीड गियरबॉक्स व 105 किमी प्रति लीटर की अधिकतम रफ्तार जैसी खूबियां दी गई थीं। अब डिस्कवर परिवार में केवल डिस्कवर 100, 100एम, 100टी, 125, 125टी व नई 125 बाइक्स बची हैं।

    पढ़ें : बिरला से लेकर बजाज को चौकाने वाले बंधन की ये है कहानी.

    पढ़ें : ऑटोरिक्शा की जगह इसमें करें सफर, देश की पहली क्वाड्रिसाइकल पेश