बजाज ने बंद की डिस्कवर 125 एसटी की बिक्री
बजाज ऑटो ने डिस्कवर 125 एसटी की बिक्री बंद कर दी है। ऑटोमोबाइल उद्योग से संबंधित खबरें देने वाली वेबसाइटों के मुताबिक कंपनी ने दो साल पहले ही डिस्कवर 125 एसटी को लांच किया था लेकिन बिक्री लक्ष्य से कम रहने के कारण इसे बंद किया जा रहा है। इस बाइक में 124.6 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन, 13 पीएस का पावर, 5-स्पीड गियरबॉक्
नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने डिस्कवर 125 एसटी की बिक्री बंद कर दी है। ऑटोमोबाइल उद्योग से संबंधित खबरें देने वाली वेबसाइटों के मुताबिक कंपनी ने दो साल पहले ही डिस्कवर 125 एसटी को लांच किया था लेकिन बिक्री लक्ष्य से कम रहने के कारण इसे बंद किया जा रहा है।
इस बाइक में 124.6 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन, 13 पीएस का पावर, 5-स्पीड गियरबॉक्स व 105 किमी प्रति लीटर की अधिकतम रफ्तार जैसी खूबियां दी गई थीं। अब डिस्कवर परिवार में केवल डिस्कवर 100, 100एम, 100टी, 125, 125टी व नई 125 बाइक्स बची हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।