Move to Jagran APP

क्या आपको मिलेगा Ayushman Yojana का लाभ, यहां जाने पात्रता से लेकर योजना के फायदे

Ayushman Bharat Yojana केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार भी लोगों के लिए कई लाभकारी योजना चला रही है। वर्तमान में हेल्थ बहुत जरूरी है। लोगों की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) शुरू की है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आयुष्मान योजना की पात्रता क्या है और इस योजना में क्या लाभ मिलता है।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Published: Sat, 16 Mar 2024 08:40 AM (IST)Updated: Sat, 16 Mar 2024 08:40 AM (IST)
क्या आपको मिलेगा Ayushman Yojana का लाभ

 बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Ayushman Bharat Yojana Eligibility: भारत सरकार ने लोगों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) शुरू किया है। यह योजना एक तरह का हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है। इस स्कीम में लाभार्थी को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है।

loksabha election banner

अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं कि इस स्कीम की पात्रता क्या है और योजना के फायदे क्या हैं।

क्या है पात्रता

इस योजना का लाभ गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को मिलेगा। यह स्कीम स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए शुरू किया गया है। इस स्कीम में वही लाभार्थी शामिल होंगे जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

  • जिनका घर कच्ची दीवारों और कच्ची छत वाला केवल एक कमरा
  • परिवार में 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच उम्र का कोई व्यस्क ना हो
  • एससी/एसटी परिवार
  • भूमिहीन परिवार
  • दिहाड़ी मजदूर

यह भी पढ़ें- Kanya Sumangala Yojana: सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बढ़ाई राशि, अब लाभार्थी को मिलेंगे इतने पैसे

योजना के फायदे

इस स्कीम में लाभार्थी को कार्ड मिलता है। लाभार्थी कार्ड के जरिये आसानी से सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना पांच लाख रुपये तक का इलाज करवा सकता है। इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा उठाया जाता है।

कैसे करें आवेदन

  • आपको योजना के ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmjay.gov.in/) पर जाना है।
  • अब आपको Am I Eligible के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद फोन नंबर और ओटीपी जनरेट के लिए वेरीफाई करना होगा।
  • अब ओटीपी दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद नया वेबपेज पर राज्य, नाम, फोन नंबर और राशन कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद आप अपनी पात्रता को सर्च कर सकते हैं।
  • अगर आप योजना के लिए पात्र हैं तो आपको अपने नजदीक के जनसेवा केंद्र पर जाना होगा।
  • अब आपको योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म भरकर उसमें दस्तावेज को अटैच करके जमा करना होगा।
  • इसके कुछ दिनों के बाद आपको आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें- Paytm Payment Bank से जुड़ी सुविधाओं के लिए आज है आखिरी दिन, जानें क्या चलेगा क्या नहीं

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.