Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avalon Technologies IPO: आज खुल रहा है इस इलेक्ट्रॉनिक कंपनी का आईपीओ, चेक करें प्राइस बैंड और लॉट साइज

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Mon, 03 Apr 2023 08:36 AM (IST)

    Avalon Technologies IPO एवलॉन टेक्नोलॉजीज एक इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग सर्विस कंपनी है। इसकी स्थापना 1999 में चेन्नई में हुई थी। आईपीओ का प्राइस बैंड 415 रुपये प्रति शेयर से लेकर 436 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Avalon Technologies IPO key point Details Here

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप आईपीओ में पैसा लगाने का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग सर्विस (EMS) कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजीज का सोमवार यानी 3 अप्रैल से आईपीओ खुलने जा रहा है। ये आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 6 अप्रैल तक खुला रहेगा। आइए जानते हैं इस आईपीओ के बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीओ का प्राइस बैंड

    एवलॉन टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का प्राइस बैंड 415 रुपये प्रति शेयर से लेकर 436 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। इसमें 75 प्रतिशत का कोटा क्यूआईबी के लिए, 15 प्रतिशत का कोटा एनआईआई के लिए और 10 प्रतिशत का कोटा रिटेल निवेशकों के लिए है।

    इश्यू साइज

    एवलॉन टेक्नोलॉजीज का उद्देश्य इस आईपीओ के जरिए 865 करोड़ रुपये जुटाना है। इसमें 320 करोड़ रुपये का फ्रैश इशू और 545 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है, जिसमें प्रवर्तकों और अन्य निवेशकों के जरिए शेयर बेचे जा रहे हैं।

    लॉट साइज

    अगर कोई निवेशक इस आईपीओ में निवेश करना चाहता है, तो उसे कम से कम 34 शेयरों के लिए 14,824 रुपये की बोली लगानी होगी। इसमें कोई भी निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 442 शेयर के लिए 1,92,712 रुपये की बोली लगा सकता है।

    24 एंकर निवेशकों ने किया निवेश

    आईपीओ से पहले कंपनी ने 24 एंकर निवेशकों से 389.25 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों में गोल्डमैन सैक्स फंड्स, एचडीएफसी लार्ज एंड मिडकैप फंड, फ्रैंकलिन इंडिया ऑपर्च्युनिटीज फंड, व्हाइटऑक कैपिटल फंड्स, आईआईएफएल सिलेक्ट सीरीज II, महिंद्रा मनुलाइफ फंड्स और नोमुरा इंडिया स्टॉक मदर फंड जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।

    एवलॉन टेक्नोलॉजीज

    एवलॉन टेक्नोलॉजीज की स्थापना 1999 में चेन्नई में हुई थी। यह एक ईएमएस कंपनी है। कंपनी घरेलू बाजार के साथ अमेरिका, चीन, नीदरलैंड और जापान में अपने उत्पाद बेचती है।

     

    comedy show banner