OYO ने फिर फाइल किया IPO का ड्राफ्ट पेपर, दिवाली तक लिस्टिंग की उम्मीद

OYO Draft IPO Filing ओयो ने एक बाद फिर अपने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट आवेदन कर दिया है। इस बार कंपनी ने प्री-फाइलिंग का रास्ता चुना है और इस साल दिवाली तक इसके शेयरों के लिस्टिंग की बात की जा रही है। (फाइल फोटो)