Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ATM Card के 16 अंकों में छिपी होती है आपकी निजी जानकारी, पढ़िए इसका पूरा मतलब

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sun, 25 Jun 2023 07:30 AM (IST)

    What is ATM Card आप जब भी एटीएम कार्ड करते हैं तो आपने देखा होगा कि उस पर 16 अंक का नंबर प्रिंट होता है। इस नंबर को आप कई बार ऑनलाइन पेमेंट या फिर यूपीआई के लिए भी दर्ज करते हैं। इस नंबर पर आपकी कई ऐसी जानकारी मौजूद होती है जो कि बहुत खास है। आइए जानते हैं कि इस नंबर का मतलब क्या है?

    Hero Image
    ATM Card के 16 अंक के नंबर में कैसे छिपी होती है आपको जानकरी

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय में हमें बैंक में जाकर पैसे निकालने की जरूरत नहीं पड़ती है। बैंक हमें डेबिट कार्ड की सुविधा देता है। इस कार्ड को एटीएम काईड भी कहा जाता है। आप इसके जरिये आसानी से कैश निकाल सकते हैं। इसके अलावा आप डिजिटल ट्रांजेक्शन भी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप जब शॉपिंग करने जाते हं या फिर होटल में खाना खाने तो आप इस कार्ड के जरिये भी पेमेंट कर सकते हैं। ऐसे में अब आपको कैश रखने की समस्या से आजादी मिल जाती है। कई बार एटीएम में लंबी लाइन लगी होती है जिस वजह से कई बार कैश की समस्या सामने आ जाती है।

    आपने अपने एटीएम कार्ड पर 16 डिजिट का एक नंबर देखा होगा। ये नंबर आपके वित्तीय लेनदेन में काफी मदद करता है। क्या आप इस नंबर की नतलब जानते हैं। आखिर एटीएम कार्ड पर इस नंबर का इतना महत्व क्यों है? आइए आज जानते हैं कि आखिर एटीएण कार्ड पर इस नंबर का मतलब क्या है?

    एटीएम कार्ड के 16 डिजिट का मतलब

    इस नंबर का सीधा संबंध आपके बैंक अकाउंट से होता है। इस नंबर के जरिये आपके कार्ड का वेरिफिकेशन, सिक्युरिटी और उसकी पहचान के लिए जरूरी है। इस नंबर के पहले 6 डिजिट से आप यह जान सकते हैं कि ये कार्ड कियकंपनी ने बनाया है। इस नंबर को मेजर इंडस्ट्री आइडेंटिफायर कहा जाता है। हर कंपनी का अलग नंबर होता है।

    बाकी जो 7 से 15 नंबर तक का जो डिजिट होता है उसका कनेक्शन आपके बैंक अकाउंट से होता है। ये नंबर आपा बैंक अकाउंट नंबर नहीं होता है। ये नंबर का सिर्फ आपके अकाउंट से लिंक होता है। अगर आप इसे बैंक अकाउंट नंबर समझते हैं तो आप इसके लिए बेफिक्र रहे।

    कार्ड पर जो आखिरी डिजिट होता है वो आपके कार्ड के वैलिडिटी को दर्शाता है। आपका कार्ड किस साल तक वैलिड है इसके बारे में आप उ नंबर के जरिये जान सकते हैं। इस नंबर को चेकसम डिजिट भी कहा जाता है।